गोला, गगहा व बड़हलगंज को जोड़ने वाला मार्ग झुमिला-बेलसडा़ 400 मीटर पानी मे डूबी

गोला/गोरखपुर
झुमिला बाजार से  बेलसडा़ होकर मामखोर जाने वाली प्रमुख सड़क बरपार गांव मे 400 मीटर पानी मे डूबी हुई है।आधी सड़क कटकर तालाब मे समां गयी है।दर्जनों गांवों के लोगों को आवागमन मे काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।क्षेत्रीय लोगों ने स्थानीय विधायक, सांसद तथा लोक निर्माण विभाग के सक्षम अधिकारियों से सड़क तथा पुलिया के मरम्मत की मांग की है। पिछले दिनों हुई भारी बरसात से झुमिला से होकर धनौली अहिरौली बरपार रजहटा,लक्ष्मीपुर करौंदी बेलसडा़ होकर तरैना के उस पार मामखोर बरवल सखरूआ खखाईजखोर बड़गो आदि गांवो को जड़ती है।तरैना के इस पार के लोग बड़गो तथा हाटा इसी रास्ते आते-जाते है।इसी तरह उस पार के लोग भी झुमिला तथा बड़हलगंज इसी रास्ते होकर आते-जाते है।बरपार गांव के तालाब के किनारे से यह सड़क निकली है।भारी बरसात ने आधी सड़क को काटकर तालाब मे मिला दिया है।यहां जिल निकासी के लिए बनाई गयी पुलिया काफी छोटी साबित होती है।क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य माया शंकर शुक्ल रामजी दुबे राजेन्द्र दुबे अखिलेश दुबे राधेश्याम यादव रामसकल यादव फुनारे शुक्ल सुरेश तिवारी रामनयन तिवारी रंजीत यादव आदि लोगों ने क्षेत्रीय विधायक सांसद तथा लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से जनहित को देखते हुए इस सड़क के मरम्मत तथा एक बडी़ पुलिया निर्माण की मांग की है।इस सम्बंध मे चिल्लूपार विधायक विनय शंकर तिवारी ने कहा कि मै तालाब के किनारे मिट्टी डलवाकर सड़क पुनः चौडी़ कराकर बडी़ पुलिया के निर्माण हेतु हर सम्भव प्रयास करूंगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना