मुर्मु, मोदी, माझी ने भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा पर दी शुभकामनायें
नयी दिल्ली/भुवनेश्वर, 27 जून (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्रा के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं को शुभकामनायें दी हैं।
श्रीमती मुर्मु ने भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के अवसर पर लोगों को अपनी शुभकामनायें दीं और दुनिया भर में शांति, सद्भाव तथा भाईचारे की प्रार्थना की। राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “पवित्र रथ यात्रा के अवसर पर, मैं देश और विदेशों में रहने वाले महाप्रभु जगन्नाथ के श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनायें देती हूं।”
राष्ट्रपति ने कहा कि वार्षिक यात्रा के दौरान भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ के रथों को श्री जगन्नाथ मंदिर से पुरी के श्री गुंडिचा मंदिर तक खींचा जाता है। उन्होंने कहा कि इस भव्य उत्सव में भाग लेने के लिए लाखों भक्त एकत्र होते हैं और देश के विभिन्न हिस्सों में भी इसी तरह की यात्रायें आयोजित की जाती हैं।
श्री मोदी ने भी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पावन अवसर पर लोगों को हार्दिक शुभकामनायें दीं। प्रधानमंत्री ने कहा, “सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं! आस्था और भक्ति का यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य तथा उत्तम स्वास्थ्य लेकर आयें! जय जगन्नाथ।”
मुख्यमंत्री माझी ने विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा के लिए श्री क्षेत्र पुरी पहुंचे श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों का स्वागत किया। उन्होंने लोगों से अनुशासन और भक्ति के साथ रथ यात्रा में भाग लेने तथा रथारूढ़ (रथ पर बैठे भगवान) के दिव्य दर्शन करके भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करने का आग्रह किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें