"स्कूल चलो अभियान" (द्वितीय चरण) का हुआ शुभारंभ
देवरिया, 1 जुलाई 2025 । शैक्षिक सत्र 2025-26 में ग्रीष्मावकाश उपरांत विद्यालयों के पुनः खुलने के अवसर पर "स्कूल चलो अभियान" (द्वितीय चरण) का भव्य शुभारंभ विकास भवन, देवरिया के प्रांगण से किया गया। यह अभियान महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार 15 जुलाई, 2025 तक संचालित किया जाएगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रत्यूष पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। जिलाधिकारी ने उपस्थित
के अनुरूप प्रत्येक बच्चे को शिक्षा से जोड़ना ही हम सभी का लक्ष्य है। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। स्कूल चलो अभियान के द्वितीय चरण के दृष्टिगत यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।
जिलाधिकारी कहा कि श्रम का कोई विकल्प नहीं होता और मेहनत से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने छात्रों से कठिन परिश्रम करने का आह्वान किया ताकि वे अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकें। शिक्षकों को भी अपने कर्तव्यों का सम्यक निर्वहन करके एक शिक्षित समाज की आधारशिला रखने की बात कही।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपने उद्बोधन में बताया कि “स्कूल चलो अभियान” (द्वितीय चरण) का मुख्य उद्देश्य 6-14 वर्ष के सभी बच्चों को अनिवार्य एवं नि:शुल्क शिक्षा से जोड़ना है। अभियान के अंतर्गत घर-घर संपर्क, प्रभात फेरी, जागरूकता कार्यक्रम आदि के माध्यम से बच्चों का स्कूलों में नामांकन सुनिश्चित किया जाएगा। इसके साथ ही ड्रॉपआउट दर में कमी लाना तथा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना प्रमुख लक्ष्य है।
उन्होंने यह भी बताया कि समुदाय एवं अभिभावकों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए नामांकन एवं उपस्थिति बढ़ाने के लिए समर्पित प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार की ओर से समय से पुस्तकें, कॉपियां, यूनिफॉर्म, जूते-मोजे, स्वेटर आदि निःशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिससे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिल रहा है।
इसके उपरांत जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने छात्रों की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली विकास भवन से प्रारंभ होकर ब्लॉक संसाधन केंद्र, देवरिया सदर पर सम्पन्न हुई। इसी प्रकार जनपद के समस्त ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर खंड शिक्षा अधिकारियों की देखरेख में जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में रैलियों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी देवरिया सदर, जिला समन्वयक एमआईएस/सामुदायिक सहभागिता अंकित कुमार मिश्र, समेकित शिक्षा के जिला समन्वयक ज्ञानेंद्र सिंह, निर्माण समन्वयक अनुज कुमार सिंह, बालिका शिक्षा समन्वयक संजय सिंह, व्यायाम शिक्षक संजय तिवारी, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक आशुतोष यादव, श्री राम यादव, नरेंद्र मोहन सिंह, रत्नेश सिंह, सुदेश्वर गुप्ता, कुलदीप, कनीय अभियंता, अमित कुमार श्रीवास्तव (एमआईएस इंचार्ज), अभिषेक श्रीवास्तव सहित अनेक शिक्षक/कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें