जिले को कैंसर से बचाने के लिए चलेगा वृहद अभियान, एम्स गोरखपुर में विशेषज्ञों का हुआ अभिमुखीकरण
एम्स गोरखपुर में वहां के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की अध्यक्ष डॉ शिखा सेठ, विषय विशेषज्ञ डॉ अनुपमा और श्री गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज व एम्स दिल्ली के वरिष्ठ सर्जन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने जिले की गाइनकॉलजिस्ट को प्रशिक्षित किया।
सीएमओ डॉ झा ने बताया कि चिकित्सा अधिकारियों को शीघ्र ही कैंसर स्क्रिनिंग को लेकर हैंड्स ऑन ट्रेनिंग भी दी जाएगी। आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण सीएचओ और एएनएम स्तर तक भी दिया जाएगा। इसके बाद समुदाय स्तर पर ब्रेस्ट और ओरल कैंसर की स्क्रिनिंग होगी। सर्वाइकल कैंसर की जांच की भी व्यवस्था की जा रही है। स्क्रिनिंग में जो भी संभावित मरीज निकलेंगे उनका आवश्यकतानुसार उच्च चिकित्सा केंद्र में इलाज होगा। उद्देश्य यह है कि कैंसर का प्राथमिक अवस्था में ही पता चल जाए ताकि बिना जटिलता बढ़े समय रहते उसे ठीक किया जा सके। अभी यह प्रवृत्ति देखी जा रही है कि कैंसर के मरीज काफी देरी के बाद अस्पताल आते हैं जिसकी वजह से मृत्यु का जोखिम बढ़ जाता है और तमाम जटिलताएं भी पैदा हो जाती हैं।
डॉ झा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने एक पिंक कार्ड तैयार किया है। जिन महिलाओं की हेल्थ स्क्रिनिंग होगी उनके स्वास्थ्य का प्राथमिक विवरण और कैंसर स्क्रिनिंग सम्बन्धित विवरण भी इस कार्ड में दर्ज किया जाएगा ताकि संदर्भन की स्थिति में इलाज में सुविधा हो । कैंसर स्क्रिनिंग के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग का जोर लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करने में है। इसी कड़ी में चार सदस्यों वाली दस टीमें भी बनाई गई हैं जिनमें चिकित्सक, शिक्षक व अन्य सदस्य होंगे। यह टीमें जिले के सभी कॉलेज में कैंसर सहित विभिन्न स्वास्थ्य मुद्दों के प्रति लोगों को जागरूक करेंगी। हमारा लक्ष्य जागरूकता का ऐसा वातावरण पैदा करना है कि एक तरफ लोग बीमारी से बच सकें और दूसरी तरफ बीमारी के शुरुआती लक्षण दिखते ही लोग इलाज के लिए खुद आगे आ जाएं। इस अवसर पर एसीएमओ आरसीएच डॉ एके चौधरी और जिला कार्यक्रम प्रबंधक पंकज आनंद मौजूद रहे।
हो चुकी हैं कई बैठकें
सीएमओ ने बताया कि कैंसर के मुद्दे पर काम करने वाले संस्थानों के वरिष्ठ पदाधिकारियों की कई चरणों में बैठकें हो चुकी हैं। इन बैठकों के जरिये बनी रणनीति के क्रम में विशेषज्ञों के अभिमुखीकरण से शुरुआत हो चुकी है। शीघ्र ही ग्राउंड लेवल की गतिविधियां भी शुरू कर दी जाएंगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें