आशा और सफाई कर्मी नहीं बनेंगे बीएलओ, पंचायत चुनाव में शिक्षामित्र, पंचायत मित्र व ग्राम सेवक संभालेंगे कमान

 अब आशा और सफाई कर्मी नहीं बनेंगे बीएलओ, पंचायत चुनाव में शिक्षामित्र, पंचायत मित्र व ग्राम सेवक संभालेंगे कमान

गोरखपुर(दुर्गेश मिश्र)।पंचायत चुनाव की तैयारी में इस बार बड़ा बदलाव किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के नए निर्देश पर पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची बनाने की जिम्मेदारी आशा कार्यकर्ता और सफाई कर्मियों से लेकर शिक्षामित्र, पंचायत मित्र और ग्राम सेवकों को सौंपी जाएगी। इसके लिए इन्हें मानक आईडी जारी कर बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के रूप में नियुक्त किया जाएगा। यह निर्णय शुक्रवार को तहसील सदर सभागार में 321 पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के सुपरवाइजरों की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता अपर एसडीएम सदर एवं एआरओ आरती साहू ने की।

           बैठक में निर्देशित किया गया कि आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी में मतदाता सूची का सुधार और नए नाम जोड़ने की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और तेजी से की जाए। इस कार्य में अब आशा और सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी, जिससे वे अपनी स्वास्थ्य और सफाई की जिम्मेदारी पर पूरा ध्यान दे सकें। पंचायत चुनाव को निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से कराने के लिए बीएलओ का कार्य ग्राम स्तर पर शिक्षामित्र, पंचायत मित्र और ग्राम सेवक को सौंपने से काम में पारदर्शिता और सुगमता बढ़ेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

खुशहाली की राहें

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना