डीएम ने एसडीएम के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव

गोरखपुर( दुर्गेश मिश्र)। गोरखपुर के जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने तहसीलों में तैनात एसडीएम के कार्य क्षेत्र में बदलाव किए हैं। नए आदेश के तहत एसडीएम सहजनवा दीपक गुप्ता को एसडीएम सदर का दायित्व सौपा  है जबकि  अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम केसरी नंदन तिवारी को सहजनवा का एसडीम बनाया गया है इसके अलावा बांसगांव एवं सहजनवा में एसडीएम न्यायिक का कार्यभार देख रहे हैं राजू कुमार को अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय का कार्यभार  सौपा गया है । प्रशांत वर्मा अपर उप जिलाधिकारी सदर को अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम के पद पर तैनात किया गया है। उप जिला अधिकारी न्यायिक चौरी चौरा सुश्री आरती साहू को अपर उप जिलाधिकारी सदर एवं अपर नगर मजिस्ट्रेट  द्वितीय सुदीप कुमार को उप जिलाधिकारी न्यायिक चौरी चौरा बनाया गया है। सुशील प्रताप सिंह नवागत डिप्टी कलेक्टर को उप जिलाधिकारी न्यायिक बांसगांव बनाया गया है तथा रवि कुमार सिंह नवागत डिप्टी कलेक्टर को उप जिलाधिकारी न्यायिक सहजनवा के पद पर नियुक्त किया गया है



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

खुशहाली की राहें

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना