जनपद के विकास के लिए जनप्रतिनिधि व अधिकारी मिल कर करें कार्य - सदर सांसद

देवरिया  03 जुलाई। 


जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कलक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी तथा सह-अध्यक्षता सलेमपुर सांसद रमाशंकर राजभर ने की। बैठक में ग्राम्य विकास राज्य मंत्री श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम, विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जनपद में विकास की गतिविधियों को और प्रभावी व तेज गति से क्रियान्वित किये जाने की अपेक्षा की गयी।

           सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने कहा कि जनपद के विकास की प्रतिबद्धता होनी चाहिये। अधिकारी व जनप्रतिनिधि जनता के हित में समन्वयपूर्वक कार्य करें। उन्होंने जन कल्याणकारी व जनता के प्राथमिकताओं से जुडे कार्यो को शीघ्रता व गुणवत्ता के साथ पूर्ण किये जाने का आवाहन करते हुए कहा कि अधिकारी व जनप्रतिनिधि आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए जनपद में विकास की गति को और बढाये तथा विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में अपनी अहम भूमिका निभायें। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य बुनियादी समस्याओं पर विशेष ध्यान देने और उनमें सुधार के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता जताई। जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी एक दूसरे के पूरक हैं, जिन्हें मिलकर जनता की समस्या का समाधान करना है। उन्होंने विद्युत व लोक निर्माण की अलग से बैठक जनप्रतिनिधियों के साथ कराये जाने को कहा।

           सलेमपुर सांसद रमाशंकर राजभर ने जन सुविधाओं से जुडे समस्याओं को रखते हुए अधीक्षण अभियंता विधुत से विधुत क्षति के लिए किये गये कार्यो का विवरण ट्रांसफार्मरो के प्रतिस्थापन व क्षमतावृद्वि की जानकारी उपलब्ध कराये जाने को कहा। उन्होंने कई प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में डाक्टरो की कमी, राजकीय महिला विद्यालय हरनही की वस्तुस्थिति से अवगत कराये जाने को कहा। उन्होंने प्रतापपुर चीनी मिल के गन्ना भुगतान की जानकारी चाही। जिला गन्ना अधिकारी द्वारा बताया गया कि अब तक 76 प्रतिशत गन्ना मूल्य का भुगतान किया जा चुका है, शेष के भुगतान हेतु प्रयासरत है।

            राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने मलहपुरवा में कटान रोकने हेतु प्रतिरोधी कार्यो को कराये जाने, सलेमपुर व लार के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सकों की कमी बताते हुए चिकित्सों की तैनाती किये जाने को कहा। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे में यह विशेष रुप से ध्यान देने को कहा कि जरुरतमंद का नाम सर्वे मे न छूटे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत अब 5 किलोमीटर सडक का मानक रखा गया है। इसलिए अधिक से अधिक जनपद के इस योजना में सम्मिलित किये जाने हेतु सडको का प्रस्ताव भेजा जाये।

         एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री ग्राम सडक योेजना में जनपद के आवश्यक प्रस्तावों को प्राथमिकता के साथ सम्मिलित किये जाने को कहा।  

       सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने बैतालपुर व देवरिया में रेलवे अन्डरपास बनाये जाने की आवश्यकता जताई। उन्होंने महत्वपूर्ण व आवश्यक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाये जाने को कहा। इसमें समाज के लोगो का भी सहयोग लिये जाने पर बल दिया।

          रामपुर कारखाना विधायक सुरेन्द्र चौरसिया ने कहा कि विधायक निधि द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने हेतु धनराशि दिए गए है, परन्तु इस कार्यो में काफी विलम्ब होता है। उन्होंने सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने में तेजी लाये जाने को कहा।

         भाटपाररानी सभाकुंवर कुशवाहा ने अपने क्षेत्र में बन रहे निर्माणाधीन आईटीआई भवन  के अभी तक पूर्ण नही होने तथा कार्य की गुणवत्ता भी सही नही होने की बात रखी तथा निर्माण कार्य में तेजी लाये जाने को कहा। रुद्रपुर विधायक जय प्रकाश निषाद ने कहा कि जल निगम की प्रति रिपोर्ट नही मिल पाती है तथा हर घर नल योजना के तहत घरो तक पानी नही पहुॅच पा रहा है। इस पर विशेष रुप से ध्यान देने की जरुरत है। रुद्रपुर विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा 50 बच्चों से कम बेसिक विद्यालयों को मर्ज किये जाने को 15 जुलाई तक इस पर समय दिए जाने तथा इस अवधि तक जो विद्यालय 50 से अधिक बच्चों का नामांकन करा लेते है उसे मर्ज न किये जाने पर विशेष रुप से सभी प्रतिनिधियों द्वारा जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने इस संबंध में कहा कि शासन के संज्ञान में लाये जाने हेतु पत्र व्यवहार किया जायेगा। बरहज विधायक दीपक मिश्रा ने भी जनसुविधाओं व जन समस्याओं से जुडे समस्याओं को रखा।  

           बैठक में विद्यालयों की चारदीवारी निर्माण, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत, जल जीवन मिशन के अधूरे कार्य, एनआरएलएम समूह गठन, वृद्धावस्था पेंशन, शौचालय निर्माण सहित अन्य विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि दिशा की बैठक का मुख्य उद्देश्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के सहयोग से जिले के विकास की रूपरेखा तैयार करना है। उन्होंने बैठक में प्रतिभाग किये सभी जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि जनपद के विकास और आगे बढाये जाने के लिए बैठक में सभी सुझावों, अपेक्षाओं को अक्षरश्ज्ञः पालन कराया जायेगा। इसके लिए उन्होने अधिकारियों को भी निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी दिशा निर्देश बैठक में प्राप्त हुए है उसका अभी से अनुपालन करना शुरु कर दें, ताकि आगमी बैठको में कोई भी प्रकरण अपूर्ण न रहे।

      मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने गत बैठक की पुष्टि करायी एवं संचालित योजनाओं के विवरण भी प्रस्तुत किया।

 बैठक में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर,  एमएलसी प्रतिनिधि अवधेश सिंह, बांसगांव सांसद प्रतिनिधि अंगद तिवारी, निर्मला गौतम, संजय सिंह सैइथवार, नगर पालिका बरहज अध्यक्ष श्वेता जायसवाल, सीएमओ अनिल कुमार गुप्ता, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार, उपायुक्त मनरेगा आलोक पाण्डेय, बीएसए शालिनी श्रीवास्तव, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका चौधरी, डीएसटीओ मृत्युजन्य चतुर्वेदी,  अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधीक्षण अभियंता विद्युत सहित अन्य अधिकारी एवं क्षेत्र पंचायत प्रमुख/प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

खुशहाली की राहें

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना