गर्मी से राहत दिलाने के उद्देश्य से शीतल पेयजल वाटर कूलर मशीन की स्थापना
गोरखपुर। साहबगंज क्षेत्र में व्यापारियों आगंतुक खरीददारों व पथिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस भीष्म गर्मी से राहत दिलाने के उद्देश्य से चौराहा गोला स्थित प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर के मुख्य द्वार के सट्टे एक शुद्ध शीतल पेयजल की उपलब्धता हेतु चेंम्बर ऑफ़ कॉमर्स गोरखपुर के अध्यक्ष संजय सिंघानिया के मार्ग निर्देशन में अयोध्या नाथ रमेश रानी सेवा समिति के सौजन्य से एक शीतल पेयजल वाटर कूलर मशीन की स्थापना करायीं गयी जिसका उद्घाटन एसपी ट्रैफिक/ व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी संजय कुमार व थाना प्रभारी कोतवाली छत्रपाल सिंह जी के कर कमल द्वारा संपन्न हुआ।
इस अवसर पर उपस्थित एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने चेंम्बर ऑफ़ कॉमर्स को सामाजिक चेतना के उद्देश्य से स्थापित शीतल पेय जल संयंत्र के लिए शुभकामनाएं दिया। उन्होंने कहा कि विकास कार्य में व्यापारी समाज का हम भूमिका होती है। नगर कोतवाल श्री छत्रपाल सिंह जी ने चेंम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय सिंघानिया जी के इस नेक प्रयास की सराहना करते हुए व्यापारी समाज को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित किया।
इस पुनीत अवसर पर व्यापारी नेता जवाहर कसौधन राजकुमार अग्रवाल पवन सिंघानिया विघ्वासनी नन्दन सैनी शैलेश बजाज बिजय सिंघानिया शैकी शाह क्षरवण तुलस्यान राजु गुप्ता रामनरायण यादव गोबिन्द अग्रवाल मनोज गोयल सुरेश अग्रवाल पवन गुप्ता मोनु अग्रवाल आंनद गुप्ता सुदामा निषाद शैलेश चव्हान सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें