लखनऊ मेट्रो का अगला चरण 11.16 किमी होगा लंबा,12 मेट्रो स्टेशन बनेंगे

लखनऊ 12 अगस्त (वार्ता) लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के अगले चरण का निर्माण कार्य जल्द शुरु होने की संभावना है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 11.165 किमी लंबे चरण 1बी को मंजूरी प्रदान कर दी है। पांच हजार 801 करोड़ रुपये लागत वाली यह परियोजना पुराने लखनऊ के कई हिस्सों को 12 मेट्रो स्टेशन के जरिये कवर करेगी।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश में लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के चरण-1बी को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना का कॉरिडोर 11.165 किलोमीटर लंबा होगा और इसमें सात भूमिगत और पांच एलिवेटेड स्‍टेशन होंगे। चरण-1बी के चालू होने पर लखनऊ शहर में 34 किलोमीटर का मेट्रो रेल नेटवर्क संचा‍लित होगा।
इससे शहर के सबसे पुराने और सबसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन में महत्‍वपूर्ण सुधार होगा जिसमें अमीनाबाद, यहियागंज, पांडेयगंज और चौक जैसे भीड़भाड़ वाले व्यावसायिक केंद्र शामिल है। इसके अलावा किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (मेडिकल कॉलेज),बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, भूल-भुलैया, घंटाघर और रूमी दरवाज़ा की सैर करना भी आसान हो जायेगा।
मेट्रो रेल नेटवर्क के विस्तार के रूप में चरण-1बी से यातायात की भीड़भाड़ कम होने की उम्मीद है और यह पुराने लखनऊ के अत्यधिक भीड़भाड़ वाले मार्गों पर विशेष रूप से प्रभावी होगा। सड़क यातायात में कमी से वाहनों की आवाजाही सुगम हो सकती है, यात्रा का समय कम हो सकता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

खुशहाली की राहें

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना