प्रत्येक मोहल्लों में नियमित एण्टी लारवा स्प्रे फागिंग कराया जाये - नगर आयुक्त

गोरखपुर। संचारी रोगों के मौसम को देखते हुए संचारी बीमारी डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया आदि से महानगर वासियों के बचाव हेतु निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत  महापौर द्वारा झण्डी दिखाकर एण्टी लारवा स्प्रे फागिंग, डस्टिंग आदि की विशेष अभियान के तहत कार्य करने के लिये टीम निकाली गई।  महापौर एवं नगर आयुक्त  गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा निर्देशित किया गया कि महानगर के समस्त वार्डों के प्रत्येक  मोहल्लों में नियमित एण्टी लारवा स्प्रे एवं फागिंग कार्य कराया जाये कोई भी इस कार्य से वंचित न रहे। इसके अलावा नगर आयुक्त द्वारा अपील किया गया कि सभी शहरवासी अपने घरों एवं आस पास जल जमाव न होने दें क्योंकि डेंगू के मच्छर साफ पानी में पनपते हैं इसलिए नियमित रुप से छतों पर रखे कबाड़, गमला, कूलर आदि का पानी समय समय पर बदलते रहें। बुखार होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र या सरकारी अस्पताल में जाकर ही अपना इलाज करायें। मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी  राजेश झा, अपर नगर आयुक्त  दुर्गेश मिश्रा, अपर नगर आयुक्त  प्रमोद कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० विनय प्रकाश पाण्डेय, उप चिकित्सा अधिकारी  राजेश, जोनल सेनेटरी अधिकारी  अखिलेश श्रीवास्तव, जिला मलेरिया अधिकारी  अंगद सिंह तथा स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम के अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

खुशहाली की राहें

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना