गूगल मैप से हो रही घटनाओ को लेकर होगी चर्चा, बसपा ने उठाई मांग
लखनऊ, 11 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश में विधानसभा मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। पहले दिन हालांकि सदन की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गई। इस बीच बीएसपी के विधायक ने कहा है कि गूगल मैप की वजह से हो रही दुर्घटनाओं का मामला मंगलवार को सदन में उठेगा।
विधानसभा में बीएसपी के नेता और रसड़ा से विधायक उमा शंकर सिंह ने नियम 56 के तहत इस मामले पर सदन में चर्चा कराने की मांग की है।उमाशंकर सिंह ने बताया कि, गूगल मैप द्वारा पुल और मार्ग संबंधी जानकारी को समय से अपडेट नहीं कर रहा है। गूगल मैप पर विश्वास करके लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं।
उन्होंने कहा है कि हाल ही में गूगल मैप की वजह से सैकड़ों दुर्घटनाएं हुई हैं। इसके लिए प्रदेश के लोक निर्माण विभाग को नियमित रूप से सड़क और पुल का सर्वे कर अपनी वेबसाइट पर अपडेट करनी चाहिए। प्रदेश सरकार को मैप माय इंडिया या ओला मैप जैसे स्थानीय मैपिंग समाधानों का इस्तेमाल करना चाहिए।
उमाशंकर सिंह ने कहा कि गूगल को अपनी अद्यतन जानकारी को अपडेट करना चाहिए। इस महत्वपूर्ण प्रश्न पर सदन की कार्यवाही रोककर चर्चा कराने की मांग की है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही गोरखपुर मामले को लेकर हंगामे की भेट चढ़ गई। मामले की जांच की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायक लगातार हंगामा कर रहे थे लेकिन सरकार ने इसे सिरे से खारिज कर दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें