करगिल इलाके की खुबानी का पहली बार खाड़ी देशों को निर्यात
नयी दिल्ली 11 अगस्त (वार्ता) केंद्र शासित लद्दाख प्रदेश के करगिल इलाके की स्वादिष्ट खुबानी का पहली बार सऊदी अरब, कुवैत और कतर में निर्यात शुरू किया गया है।
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “खाड़ी क्षेत्र को लद्दाख की खुमानी का निर्यात वाणिज्य मंत्रालय की ‘एक जिला-एक उत्पाद’ और ‘लोकल से अंतरराष्ट्र” स्तर पर विस्तार की पहल के तहत किया गया है।उन्होंने आगे कहा कि पश्चिम एशियाई देशों को 1.5 टन खुबानी का सफलतापूर्वक निर्यात, भारतीय फलों की बढ़ती अंतर्राष्ट्रीय मांग का प्रमाण है। यह कदम किसान कल्याण के प्रति मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें