गुरुद्वारा में प्रवेश क लिये ड्रेस कोड लागू
प्रयागराज 28 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के अहम मंदिरों में ड्रेस कोड लागू होने के बाद से अब गुरुद्वारे में भी ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। गुरुद्वारा में सभ्य, तरीकेदार पोशाक में ही एंट्री दी जाएगी। प्रयागराज गुरुद्वारा कमेटी ने एक बैठक कर यह फैसला लिया है कि गुरुद्वारा में लोग श्रद्धा भक्ति के लिए सलीकेदार पोशाक में आये। टोपी, कैफ्री, मिनी स्कर्ट, हाफ पैंट, कटी-फटी जींस में आने वाले लोगों को गुरद्वारे में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
नैनी के अहम गुरुद्वारा संगत की ओर से यह कहा गया कि गुरुद्वारा में प्रवेश से पहले कपड़े चेक होंगे। कोई भी कैसे भी लिबास में नहीं दाखिल हो सकेगा। वही सेवादार सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पवित्रता, शिष्टाचार और संस्कृति संजोने के लिए ये फैसला गुरुद्वारा की तरफ से लिया गया है। ड्रेस कोड के लिए व्यापक अभियान चलाकर लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। गुरुद्वारा की पवित्रता की रक्षा और भारतीय संस्कृति का पालन कराने के लिए ऐसा किया गया है।सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि 'गुरुद्वारा की पवित्रता, शिष्टाचार और संस्कृति संजोने के लिहाज से यहां ड्रेस कोड लागू करने का निर्णय लिया गया है। सरकारी कार्यालयों, स्कूल-कॉलजों, न्यायालयों, पुलिस विभाग में वस्त्र संहिता (ड्रेस कोड) लागू है। इसी आधार पर यह फैसला लिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें