स्कोडा ने कायलाक, कुशाक और स्लेविया का सीमित संस्करण पेश किया

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (वार्ता) स्कोडा ऑटो इंडिया ने सोमवार को अपनी 25वीं वर्षगाँठ पर भारत में सबसे ज्यादा बिक्री वाले तीन मॉडलों के सीमित संस्करण पेश करने की घोषणा की है।

कंपनी ने बताया कि सीमित संस्करण में कुशाक, स्लेविया और कायलाक मॉडलों को और ज्यादा बेहतर डिजाइन तथा प्रीमियम फीचरों के साथ उतारा गया है। इन वाहनों पर 25वीं वर्षगाँठ का विशेष बैज भी होगा।
स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड एम्बेसडर आशीष गुप्ता ने कहा कि ये विशेष संस्करण कंपनी के प्रशंसकों को ध्यान में रखते हुये पेश किये गये हैं। इनमें स्पोर्टी लुक और प्रीमियम फीचरों को जोड़ा गया है।
सीमित संस्करण में तीनों कारों की 500-500 इकाइयाँ उपलब्ध होंगी।
विशेष संस्करण में कुशाक की कीमत 16.39 लाख रुपये से 19.09 लाख रुपये, स्लेविया की 15.63 से 18.33 लाख रुपये और कायलाक की 11.25 से 12.89 लाख रुपये रखी गयी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

खुशहाली की राहें

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना