इकतीस अगस्त तक चलेगा स्कूल आधारित विशेष टीकाकरण अभियान

गोरखपुर। जिले में इकतीस अगस्त तक स्कूल आधारित विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा ने महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज से मंगलवार को इस अभियान का उद्घाटन किया। अभियान के दौरान जिले के सभी स्कूलों में कक्षा पांचवीं और दसवीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को टिटनेस-डिप्थीरिया (टीडी) का टीका लगाया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कक्षा पांच में पढ़ने वाले दस वर्ष के विद्यार्थियों को टीडी दस और कक्षा दस में पढ़ने वाले सोलह वर्ष तक के विद्यार्थियों को टीडी सोलह वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि नियमित टीकाकरण बारह प्रकार की जानलेवा बीमारियों से रक्षा करता है। इन बीमारियों में डिप्थीरिया (गलघोटू) और टिटनेस भी शामिल हैं। डिप्थीरिया (गलाघोंटू) बीमारी अब अपेक्षाकृत बड़े बच्चों में अधिक हो रही है, इसी वजह से कक्षा पांचवीं और दसवीं में पढ़ने वाले बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है। उद्घाटन स्थल पर सत्र के दौरान 145 विद्यार्थियों की टीकाकरण किया गया।

सीएमओ डॉ झा ने बताया कि टीकाकरण के बाद कुछ बच्चों में बुखार और इंजेक्शन वाली जगह पर लालिमा या सूजन की दिक्कत हो सकती है । यह सामान्य प्रतिक्रिया है और इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। इससे बचाव के उपाय बताने के साथ साथ बुखार की दवा भी दी जाती है। 

उद्घाटन कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके चौधरी , जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ नंदलाल कुशवाहा, प्रधानाचार्य महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज, उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी सुनीता पटेल,  विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि और कई अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

अवश्य कराएं टीकाकरण

सीएमओ डॉ झा ने जनपदवासियों से अपील की है कि स्कूलों से उनके बच्चों के टीकाकरण के लिए जब भी कंसेंट मांगा जाए, अपनी सहमति अवश्य दे दें। उनकी सहमति से ही स्कूल आधारित विशेष टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकेगा। टीका गुणवत्तायुक्त है और पूरी तरह से सुरक्षित है। अपने पाल्यों को टीका अवश्य लगवाएं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

खुशहाली की राहें

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना