पीडब्ल्यूडी के अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए सड़कों की मरम्मत और निर्माण कार्यों में तेजी लाए - डीएम
बिजली चोरी रोकने और राजस्व वसूली बढ़ाया जाए उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, डीएम ने जेई को अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतर समन्वय और सहयोग के साथ काम करने के निर्देश दिए।
उन्होंने विद्युत आपूर्ति में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त न करने की सख्त चेतावनी दी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि विद्युत व्यवस्था में तत्काल सुधार लाया जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि खराब ट्रांसफार्मरों को 24 से 48 घंटे के भीतर अनिवार्य रूप से बदला जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में बार-बार ट्रांसफार्मर खराब होने की समस्या को उन्होंने अत्यधिक लोड का परिणाम बताया और वहाँ उच्च क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए।उपभोक्ता सेवा और सुरक्षा पर जोर देते हुए जिलाधिकारी ने उपभोक्ताओं के साथ व्यवहार में सुधार लाने पर जोर देते हुए कहा कि उनके फोन समय पर रिसीव किए जाएं और उन्हें सही जानकारी दी जाए। जर्जर तारों, पुराने खंभों और खुले में लगे ट्रांसफार्मरों को लेकर भी उन्होंने सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी खतरनाक स्थानों पर तत्काल बैरिकेडिंग की जाए ताकि किसी भी प्रकार की जन या पशुहानि को रोका जा सके जिलाधिकारी ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि “झटपट पोर्टल” पर आने वाले सभी उपभोक्ता आवेदनों का समय पर निस्तारण हो और किसी को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए। विशेष रूप से, दिव्यांगों की शिकायतों का समाधान उनके घर जाकर करने के निर्देश दिए गए बैठक का मुख्य उद्देश्य पीडब्ल्यूडी और बिजली विभाग के कार्यों में सुधार लाना और जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना मुख्य उद्देश्य था उसका पालन करना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी हिमांशु वर्मा सहित पी डब्लू डी व बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें