विमल कुमार यादव मंगलवार को लेंगे दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश पद की शपथ

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (वार्ता) दिल्ली उच्च न्यायालय में मंगलवार को विमल कुमार यादव न्यायाधीश पद की शपथ लेंगे।

उच्च न्यायालय की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक श्री यादव करीब 10.00 बजे दिल्ली उच्च न्यायालय में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पिछले सप्ताह न्यायिक अधिकारी श्री यादव को पदोन्नत कर दिल्ली उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्ति किया था।
केंद्रीय विधि एवं मंत्रालय ने गत आठ अगस्त को उनकी नियुक्ति से संबंधित अधिसूचना जारी की थी।
उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने 28 जुलाई को श्री यादव को न्यायिक अधिकारी से पदोन्नति कर न्यायाधीश बनने की सिफारिश की थी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

खुशहाली की राहें

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना