कांग्रेस के वोट चोरी के आरोप पर संत समाज नाराज
वाराणसी, 12 अगस्त (वार्ता) अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती ने कांग्रेस द्वारा कथित वोट चोरी के आरोप पर कड़ा ऐतराज जताया है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट साझा कर वाराणसी के रामजनकी मंदिर के संस्थापक स्वामी रामकमल दास के नाम के साथ 50 बेटों का जिक्र किया है। स्वामी जीेतेद्रानंद ने कहा कि कांग्रेस का यह आरोप सनातन हिंदू धर्म और हिंदू धर्माचार्यों को बदनाम करने की साजिश है। इस तरह के सुनियोजित प्रयासों के खिलाफ अखिल भारतीय संत समिति मुकदमा दर्ज कराएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि गुरुकुल के छात्रों, ब्रह्मचारियों या संत परंपरा के लोगों के आधार कार्ड और वोटर आईडी में पिता के स्थान पर उनके गुरु का नाम दर्ज होता है। यह सनातन परंपरा का हिस्सा है।उन्होंने कहा कि इस परंपरा को समझे बिना कांग्रेस अनर्गल आरोप लगाकर सनातन परंपरा और हिंदू धर्माचार्यों को बदनाम करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने आगे बताया कि नागा सन्यासियों के भी पिता के स्थान पर गुरु का नाम ही दर्ज होता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें