ओप्पो ने पेश किया बिल्ट-इन कूलिंग फैन वाला स्मार्टफोन
नयी दिल्ली, 11 अगस्त (वार्ता) ओप्पो इंडिया ने सोमवार को देश में ओप्पो के13 टर्बो सीरीज 5जी के दो स्मार्टफोन पेश किये।
कंपनी ने एक कार्यक्रम में ओप्पो के13 टर्बो 5जी और ओप्पो के13 टर्बो 5जी बाजार में उतारे। खास बात यह है कि इन स्मार्टफोन में बिल्ट-इन कूलिंग फैन है। इसमें आधुनिक एक्टिव और पैसिव थर्मल डिजाइन, 7,000 एमएएच की बैटरी और 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ ई-स्पोर्ट्स लेवल की फ्लैट स्क्रीन है। इस युवा वर्ग को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।के13 टर्बो 5जी के आठ जीबी रैम तथा 128 जीबी मुख्य मेमोरी वाले मॉडल की शुरुआती कीमत 27,999 रुपये और आठ जीबी रैम तथा 256 जीबी मुख्य मेमोरी वाले मॉडल की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है।
के13 टर्बो प्रो 5जी के आठ जीबी रैम और 256 जीबी मुख्य मेमोरी वाले मॉडल की शुरुआती कीमत 37,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी मुख्य मेमोरी वाले मॉडल की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये रखी गयी है।
इनकी प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गयी है। के13 टर्बो प्रो 5जी की बिक्री 15 अगस्त से और के13 टर्बो 5जी की बिक्री18 अगस्त से शुरू होगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें