श्री काशी विश्वनाथ धाम को प्लास्टिक मुक्त घोषित करने के समर्थन में दुकानदार भी आए साथ
वाराणसी, 12 अगस्त (वार्ता) श्री काशी विश्वनाथ धाम को पूर्णतः प्लास्टिक मुक्त परिसर घोषित किया गया है। मंगलवार को परिसर के बाहर स्थित कई माला, फूल और प्रसाद के दुकानदारों ने इस पहल का स्वागत करते हुए दर्शनार्थियों को बांस की टोकरियों और स्टील के लोटों में माला, फूल, दूध और जल देना शुरू कर दिया है।
पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता बनाए रखने के उद्देश्य से सोमवार को मंदिर परिसर के अंदर अधिकारियों द्वारा बांस की टोकरियां और स्टील के लोटों का वितरण किया गया था। परिसर के बाहर के दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों से प्लास्टिक की टोकरियां, गिलास और लोटे हटाकर बांस की टोकरियों और स्टील के लोटों का उपयोग शुरू कर दिया है।विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर चार के सामने पप्पू की माला-फूल की दुकान है। पप्पू ने बताया कि मंदिर न्यास द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “ हम सभी दुकानदारों ने निर्णय लिया है कि हम भी इस पुण्य कार्य के भागी बनेंगे।” बांस फाटक से मणिकर्णिका द्वार तक 30 से 35 दुकानदारों ने प्लास्टिक सामग्री हटा दी है। अब बांस की टोकरियों और कागज के डिब्बों में प्रसाद दिया जा रहा है।
दुकानदार मनीष ने बताया कि बाबा के भक्तों को भी प्लास्टिक मुक्त अभियान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
सं प्रदीप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें