भाजपा सरकार के लिए ‘रोज़गार मेला’ सिर्फ़ एक इवेंट: अखिलेश
लखनऊ, 28 अगस्त (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि भाजपा सरकार के लिए ‘रोज़गार मेला’ एक इवेंट के सिवा कुछ और नहीं है।
श्री यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर लिखा “भाजपा सरकार में नौकरी के नाम पर युवाओं को ठगा जा रहा है। लगता है भाजपा के लोग विदेश में नौकरी के नाम पर ‘प्लेसमेंट एजेंसी’ के एजेंट बनकर नाममात्र के वेतन पर युवाओं की मजबूरी का फ़ायदा उठाकर बीच में कमीशन कमाना चाहते हैं। भाजपा के लिए नौकरी भी एक जुमला है। अब उप्र के सचेत युवा ‘भाजपाई झाँसे’ में आकर अपना शोषण नहीं होने देंगे, उन्हें नौकरी के नाम पर कोई गुमराह नहीं कर सकता है।”उन्होने कहा “ जहां नौ साल इंतज़ार कर लिया है वो कुछ दिन और कर लेंगे और आगामी चुनाव में यही युवा भाजपा सरकार का टोकन काटेंगे और हमेशा के लिए पत्ता भी साफ़ कर देंगे क्योंकि अब वो समझ गये हैं कि ‘नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं’।युवा ये भी नहीं भूलेंगे कि ये वही मुख्यमंत्री जी हैं जिन्होंने उप्र के युवाओं के बारे में कहा था कि कमी नौकरी की नहीं है बल्कि युवाओं में योग्यता की है। मुख्यमंत्री जी ये भी बताएं कि विदेश में जानेवाले युवाओं का शोषण नहीं होगा इसकी गारंटी कौन देगा।”
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के आयोजन साबित कर रहे हैं कि निवेश और उससे सृजित होनेवाला रोज़गार का दावा फुस्स हो गया है। उन्होने सवालिया लहजे में कहा “ हमारे प्रदेश की युवतियों की नौकरी के लिए सरकार की कोई विशेष योजना क्यों नहीं है। भाजपा सरकार जवाब दे। युवा कहे आज का नहीं चाहिए भाजपा। भाजपा जाए तो नौकरी-रोज़गार आए।”
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें