आयकर रिटर्न भरने में मदद करेगा जियो फाइनेंस ऐप

मुंबई, 11 अगस्त (वार्ता) जियो-फाइनेंस ऐप ने आम करदाताओं के लिए टैक्स प्लानिंग और आयकर रिटर्न भरने में सहायता के लिए एक नया मॉड्यूल लॉन्च किया है।

कंपनी ने सोमवार को बताया कि यदि ग्राहक इसकी मदद से खुद आयकर रिटर्न भरता है तो उसे 24 रुपये का शुल्क देना होगा जबकि विशेषज्ञ की सहायता से कर भरने के लिए 999 रुपये का शुल्क देना होगा। जियो-फाइनेंस ने यह नया फ़ीचर ‘टैक्सबडी’ के साथ साझेदारी में विकसित किया है जो ऑनलाइन कर रिटर्न दाखिल करने और सलाहकार सेवा के लिए जाना जाता है।
इस मॉड्यूल में दो मुख्य फ़ीचर शामिल हैं - टैक्स प्लानर और आयकर रिटर्न दाखिल करना। आयकर रिटर्न भरने की सुविधा पुरानी और नई कर-व्यवस्थाओं के बीच भ्रम को दूर करने के लिए डिजाइन की गई है। यह ग्राहकों को 80सी और 80डी जैसी धाराओं के तहत कर का हिसाब-किताब करके और कर बचाने में मदद करती है।
दूसरा फीचर है - टैक्स प्लानर, जो भविष्य की कर देनदारियों का अनुमान लगाने और उन्हें कम करने में मदद करता है। मॉड्यूल के तहत यूजर आयकर रिटर्न भरने के लिए, या तो स्वयं रिटर्न दाखिल करने या विशेषज्ञ-सहायता प्राप्त फाइलिंग का विकल्प चुन सकता है।
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हितेश सेठिया ने कहा, "आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा नज़दीक आने के साथ, हमारा लक्ष्य उन सभी जटिलताओं को दूर करना है, जो इससे जुड़ी होती हैं। ग्राहकों को प्रभावी टैक्स प्लानिंग सेवायें देना भी उतना ही महत्वपूर्ण है, जिससे वे पूरे वित्त वर्ष में अपने टैक्स देनदारी को बेहतर तरीके से जान सकें।"

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

खुशहाली की राहें

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना