इंटीग्रेटेड कंट्रोल सिस्टम के जरिये सीएचसी की होगी मॉनिटरिंग
लखनऊ 28 अगस्त (वार्ता) मंडलीय व जिला चिकित्सालयों के बाद उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने इंटीग्रेटेड कंट्रोल सिस्टम के अंतर्गत प्रदेश के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) को शामिल करने का निर्णय लिया है।
इसके तहत सीएचसी में इमरजेंसी से लेकर इंडोर तक नौ से 12 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जो स्वास्थ्य महानिदेशालय में हेल्थ ऑनलाइन पैरामीटर इवैल्यूएशन केंद्र (होप 2) से जुड़े होंगे। इससे 24 घंटे लखनऊ स्थित महानिदेशालय से मॉनिटरिंग की जा सके।स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अभी तक इससे प्रदेश के 99 महिला व पुरुष जिला अस्पतालों को डिजिटल तरीके से जोड़ दिया गया है। इनके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को भी शामिल किया जा रहा है। इसके लिए कंप्यूटर ऑपरेटर समेत अन्य स्टाफ तैनात किया जाएगा। जिससे यह मॉनिटरिंग सुनिश्चित हो सके कि सीएचसी की इमरजेंसी या ओपीडी में डॉक्टर कक्ष में मौजूद हैं या नहीं। काउंटर पर मरीजों को दवाएं मिल रहीं हैं या नहीं। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक इसकी रोजाना रिपोर्ट तैयार होगी। गड़बड़ी दिखने पर संबन्धित अस्पताल प्रशासन से तत्काल जवाब तलब किया जाएगा और शिकायतों के समाधान के निर्देश दिए जाएंगे।
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. रतन पाल सिंह 'सुमन' का कहना है कि अगर कोई शिकायत मिलती है तो इसके जरिये संबन्धित अस्पताल की फुटेज देखकर जांच कर कार्रवाई की जा सकेगी इसके शुरू होने के बाद, मंडलीय व जिला अस्पतालों की तरह सीएचसी के मरीजों को व्यावहारिक सुविधाएं मिलने के साथ ही शिकायतों से छुटकारा मिलेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें