सैमसंग ने पेश किया एआई इनोवेशंस से भरपूर गैलेक्सी ए17 5जी
लखनऊ 2 सितंबर (वार्ता) लोकप्रिय मोबाइल प्रदाता कंपनी सैमसंग ने नवाब नगरी लखनऊ में मंगलवार को किफायती गैलेक्सी ए सीरीज एआई स्मार्टफोन गैलेक्सी ए17 5जी लॉन्च किया।
यह फोन 7.5 मिमी पतला है जिसका वजन सिर्फ 192 ग्राम है। इसमें सेगमेंट के सर्वश्रेष्ठ एआई फीचर्स, डिस्प्ले, कैमरा, सुरक्षा फीचर्स, कॉलिंग अनुभव और ओएस अपग्रेड्स हैं।गैलेक्सी ए17 5जी में गूगल के साथ सर्कल टू सर्च फीचर है, जो गैलेक्सी इकोसिस्टम में और अधिक डिवाइसेज तक मोबाइल एआई को सभी के लिए सुलभ बनाता है। सैमसंग-गूगल सहयोग पर आधारित, सर्कल टू सर्च गैलेक्सी यूजर्स को इमेज, टेक्स्ट और म्यूजिक को आसानी से सर्च करने का अनुभव प्रदान करता है। इसके अलावा, यह जेमिनी लाइव के साथ नया एआई अनुभव भी देता है, इसकी मदद से गैलेक्सी यूजर्स एआई के साथ रीयल-टाइम विजुअल बातचीत कर सकते हैं।
एआई-पावर्ड असिस्टेंस के माध्यम से, गैलेक्सी ए17 5जी यूजर्स रोजमर्रा के कार्यों को आसान बनाने वाली बातचीत में अधिक स्वाभाविक रूप से शामिल हो सकते हैं। यह पहला गैलेक्सी स्मार्टफोन है जिसमें ऑन-डिवाइस वॉयस मेल फीचर है, जो कॉलर को फोन न उठाने पर मैसेज छोड़ने की सुविधा देता है। फोन में एक वर्सेटाइल ट्रिपल-लेंस कैमरा सिस्टम है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है, जिसे नो-शेक कैम के नाम से जाना जाता है। यह तकनीक चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी ब्लर-फ्री वीडियो और फोटो कैप्चर करने में मदद करती है।
तीन आकर्षक रंगों ब्लू, ग्रे और ब्लैक में उतारे गये फोन की शुरुआती कीमत 18 हजार 999 रुपये रखी गयी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें