बुद्धा पार्क में शिवालय बनाने के प्रस्ताव को रद्द किया जाना सराहनीय: मायावती
लखनऊ 03 सितंबर (वार्ता) कानपुर के इंदिरा नगर क्षेत्र में बुद्धा पार्क में 12 ज्योर्तिलिंग की स्थापना के प्रस्ताव को रद्द किये जाने के फैसले का स्वागत करते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने उम्मीद जाहिर की कि सरकार भविष्य में भी कहीं ऐसा कोई विवाद खड़ा करने के षडयंत्र के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।
सुश्री मायावती ने बुधवार को एक्स पर लिखा “ कानपुर के प्रसिद्ध बुद्धा पार्क में शिवालय पार्क बनाने का यह अति-विवादित प्रस्ताव रद्द किये जाने की आज मीडिया में ख़बर छपी है, जिसका स्वागत व यूपी सरकार को इसके लिये धन्यवाद भी है। उम्मीद है कि सरकार आगे अन्यत्र कहीं भी ऐसा कोई विवाद खड़ा करने के षडयंत्र को गंभीरता से लेकर इसके विरुद्ध सख़्ती करेगी ताकि समाज में शान्ति-व्यवस्था, आपसी भाईचारा एवं सौहार्द का वातावरण बिगड़ने ना पाये।”गौरतलब है कि कानपुर के इंदिरा नगर में स्थित बुद्धा पार्क में शिवालय पार्क बनाने की सूचना पर बड़े पैमाने पर विरोध के सुर उभरने लगे थे। बसपा अध्यक्ष मायावती और भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद समेत अन्य राजनेताओं ने इस प्रस्ताव का पुरजोर विरोध करते हुये सांप्रदायिक सदभाव बिगड़ने की आशंका व्यक्त की थी जिसके चलते नगर निगम प्रशासन ने यू टर्न लेते हुये बुद्धा पार्क में किसी भी दखल की सूचना का खंडन किया। नगर निगम प्रशासन का कहना था कि बुद्धा पार्क को शिवालय पार्क बनाना और ज्योर्तिलिंग की स्थापना के प्रस्ताव की खबर भ्रामक है।
हालांकि यह भी सच है कि नगर निगम ने बुद्धा पार्क में 12 ज्योर्तिलिंग की स्थापना किये जाने की योजना तैयार की थी और इस सिलसिले में नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने बुद्धा पार्क का निरीक्षण भी किया था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें