मोदी बुधवार को सेमीकॉन इंडिया में पहुंचे, माइक्रॉन के स्टॉल में देखा 'मेड इन इंडिया' चिप


नयी दिल्ली, 03 सितंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को अचानक द्वारका के यशोभूमि पहुंचे, जहां उन्होंने सेमीकॉन इंडिया 2025 के दूसरे दिन विभिन्न कंपनियों के स्टॉलों पर जाकर उनके उत्पाद देखे और उनके बारे में जानकारी ली।

श्री मोदी अमेरिका की कंपनी लैम रिसर्च के स्टॉल पर गये और वहां मौजूद लोगों से बात की। इसके बाद वह माइक्रॉन के स्टॉल पर गये, जहां उन्होंने कंपनी द्वारा भारत में निर्मित टेस्ट चिप देखा। उन्होंने सूक्ष्मदर्शी लेंस से इस चिप को देखा, जिसमें बेहद छोटे अक्षरों पर ‘मेड इन इंडिया’ लिखा था। उन्होंने वहां भी कंपनी के विशेषज्ञों से बात की।
उल्लेखनीय है कि माइक्रॉन और टाटा दो ऐसी कंपनियां हैं, जिन्होंने देश में चिप निर्माण संयंत्र में पायलट के तौर पर टेस्ट चिप बनाने शुरू कर दिये हैं। स्वदेशी चिप के इस साल के अंत तक बाजार में आने की उम्मीद है।प्रधानमंत्री ने मंगलवार को तीन दिवसीय सेमीकॉन इंडिया 2025 के उद्घाटन के मौके पर कहा था कि पहला वाणिज्यिक स्वदेशी चिप इसी साल बाजार में आ जायेगा।
सरकार ने देश को दुनिया के सेमीकंडक्टर हब के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा है, जो अपनी शत-प्रतिशत जरूरत पूरी करने के बाद दुनिया को निर्यात भी कर सके। प्रधानमंत्री का बिना पूर्व नियोजित कार्यक्रम के आज सुबह लगातार दूसरे दिन यशोभूमि पहुंचना दिखाता है कि वह इस क्षेत्र को कितना महत्व देते हैं।
वह आज काफी देर तक यशोभूमि में रुके और देश-विदेश की कंपनियों के स्टॉल में जाकर सेमीकंडक्टर क्षेत्र की मौजूदा स्थिति तथा भविष्य की प्रौद्योगिकियों के बारे जानकारी ली। सेमीकॉन इंडिया की शुरुआत 2021 में हुई थी। इसका उद्देश्य स्वदेशी और विदेशी कंपनियों को देश में सेमीकंडक्टर निर्माण के लिए प्रोत्साहित करना और इस उद्योग के लिए इकोसिस्टम विकसित करना है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

खुशहाली की राहें

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना