निर्बाध शहरी संपर्क के लिए रिंग रोड, बाईपास के निर्माण पर है ध्यान : गडकरी

नयी दिल्ली, 03 सितम्बर (वार्ता) सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार शहरी क्षेत्रों में यातायात को व्यवस्थित बनाने पर बल देते हुए निर्बाध शहरी संपर्क के लिए रिंग रोड, बाईपास के निर्माण पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

श्री गडकरी ने बुधवार को यहां सतत राष्ट्रीय राजमार्ग विकास के लिए नवीन नीतिगत हस्तक्षेप पर परामर्श कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सरकार बुनियादी ढांचे को मज़बूत करने और शहरी गतिशीलता में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार विश्वस्तरीय, टिकाऊ और भविष्य के लिए तैयार परिवहन अवसंरचना के निर्माण के प्रति प्रतिबद्ध है।
कार्यशाला में श्री गडकरी के साथ ही उनके मंत्रालय में राज्य मंत्री अजय टम्टा, हर्ष मल्होत्रा और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और नगर आयुक्तों उपस्थित रहे। इसमें विश्वस्तरीय, टिकाऊ और भविष्य के लिए तैयार परिवहन अवसंरचना के निर्माण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालते हुए तेज़ी से बढ़ते शहरी क्षेत्रों में भीड़भाड़ कम करने पर विशेष ध्यान दिया गया।
कार्यशाला में गणमान्य व्यक्तियों ने कई नवीन नीतिगत समाधानों पर चर्चा की, जिनमें शहरी केंद्रों से यातायात को कम करने के लिए रिंग रोड और बाईपास का निर्माण शामिल है, जिससे शहरी राष्ट्रीय राजमार्गों पर भीड़भाड़ कम हो सके। इस दौरान स्थायी वित्तपोषण सुनिश्चित करने के लिए मूल्य-प्राप्ति वित्तपोषण मॉडल अपनाने और निर्बाध एकीकरण के लिए बुनियादी ढांचे के विकास को शहर के मास्टर प्लान के साथ रेखांकित करने पर भी ध्यान केंद्रित किया गया। इन उपायों से न केवल गतिशीलता में वृद्धि होगी बल्कि रिंग रोड और बाईपास के प्रभाव क्षेत्रों में नियोजित और विनियमित विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

खुशहाली की राहें

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना