अगले दो वर्षों में तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत: योगी

कानपुर, 03 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को कहा कि अगले दो वर्ष में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में ‘समन्वय' से उद्योग-अकादमिक जुड़ाव कार्यक्रम को संबोधित करते हुये उन्होने कहा कि आईआईटी कानपुर का अपना एक गौरवशाली इतिहास है। अगले वर्ष तक कानपुर प्रदेशवासियों को एक नया मेडटेक का सेंटर उपलब्ध करा देगा।
उन्होने कहा “ पिछले 11 वर्षों में आपने बदलते भारत को देखा है। आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। अगले दो वर्ष में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम उद्योग और शिक्षा जगत के बीच एक पुल का काम करेगा। प्रदेश सरकार स्टार्टअप और नई तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होने शिक्षा और उद्योग के बीच सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि राज्य और देश की प्रगति सुनिश्चित की जा सके।
कार्यक्रम में मंत्री राकेश सचान, आईआईटी निदेशक प्रो. मुनींद्र अग्रवाल समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

खुशहाली की राहें

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना