सुदृढ़ होगी पिपराइच सीएचसी की व्यवस्था, सीएमओ ने किया निरीक्षण

गोरखपुर। पिपराइच सीएचसी पर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जाएगा। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा ने बुधवार को सीएचसी का निरीक्षण किया। उन्होंने जिले में सर्वाधिक 54 सी-सेक्शन डिलेवरी करवाने पर सीएचसी टीम की सराहना की। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने सीएचसी पर पैथालॉजी सुविधा को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया। पैथालॉजी सिस्टम मजबूत होने के बाद सीएचसी पर सत्तर प्रकार की जांचें हो सकेंगी। सीएमओ ने पिपराइच ब्लॉक के माडल सीआई वीएचएसएनडी महराजी और चरगांवा ब्लॉक के माडल सीआई वीएचएसएनडी पकड़ी का भी निरीक्षण किया।

सीएमओ ने पिपराइच सीएचसी पर मैटर्निटी वार्ड, एनबीएसयू, केएमसी वार्ड, लैब आदि का निरीक्षण किया और आवश्यक सुदृढ़ीकरण का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सीएचसी पर सी-सेक्शन संस्थागत प्रसव का बढ़ना समुदाय में सेवाओं के प्रति बढ़ते विश्वास का प्रतीक है। इसे मेंटेन रखना है। सीएमओ ने अधीक्षक डॉ मणि शेखर, स्टाफ नर्स संध्या मधई, डीपीएम पंकज आनंद, सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को इस दिशा में सक्रियता से काम करने को कहा। इसके बाद सीएमओ ने महराजी माडल सीआई वीएचएसएनडी का दौरा किया। उन्होंने एएनएम को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को मानकों के अनुसार संचालित करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि लाभार्थियों को सूचित कर सत्र का लाभ दिलवाया जाए। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी संजय सिंह और बीपीएम प्रशांत गोविंद राव भी मौजूद रहे।

इसी क्रम में सीएमओ ने चरगांवा ब्लॉक के माडल सीआई वीएचएसएनडी पकड़ी के निरीक्षण के दौरान लाभार्थी बच्चों से संवाद दिया। उन्होंने सीएचओ को निर्देश दिया कि टीकाकरण के बाद लाभार्थी को सभी की-मैसेज जरूर दें। साथ ही बुखार की दवा भी दें। लाभार्थी को पहले से बता दें कि कुछ टीकों के बाद बुखार आना सामान्य बात है। इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है।इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ बीके चौधरी और स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार भी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

खुशहाली की राहें

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना