रालोद ने लॉन्च किया सारथी 2.0 इंटर्नशिप प्रोग्राम

लखनऊ, 2 दिसम्बर (वार्ता) राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) ने युवाओं को राजनीति, नीति-निर्माण और विधानसभा स्तर पर कार्यप्रणाली से रूबरू कराने के उद्देश्य से सारथी 2.0 इंटर्नशिप प्रोग्राम की घोषणा की है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयन्त चौधरी के मार्गदर्शन में शुरू किए गए इस कार्यक्रम के तहत युवाओं को उत्तर प्रदेश और राजस्थान के वरिष्ठ विधायकों एवं सांसदों के साथ कार्य करने का अवसर मिलेगा।

यह इंटर्नशिप एक महीने की इंटेंसिव ट्रेनिंग प्रदान करेगी, जिसकी शुरुआत 1 फरवरी 2026 से होगी। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 निर्धारित है। इंटर्नशिप के लिए सामाजिक विज्ञान, आर्ट्स, डिवेलपमेंट स्टडीज़ और लॉ में स्नातक छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी।
देश के किसी भी राज्य के 21 से 30 वर्ष आयु वर्ग के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा मजबूत शोध क्षमता, लेखन कौशल और बेसिक कंप्यूटर नॉलेज रखने वालों को वरीयता मिलेगी। उम्मीदवार उपलब्ध क्यूआर कोड स्कैन करके अथवा लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
चयनित इंटर्न्स को दिल्ली, लखनऊ और जयपुर स्थित कार्यालयों में कार्य करने का मौका मिलेगा। साथ ही रालोद के विभिन्न विधानसभाओं में फील्डवर्क भी कराया जाएगा। इंटर्नशिप के दौरान उम्मीदवारों को 10,000 रुपये स्टाइपेंड भी दिया जाएगा तथा आधिकारिक यात्राओं में यात्रा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।
पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को विधानसभा प्रक्रियाओं, राजनीतिक संचार, पॉलिसी रिसर्च, सांसद/विधायक कार्यालयों के कामकाज और फील्ड नेटवर्किंग की गहरी समझ प्रदान करना है। देशभर से केवल 10 इंटर्न्स का चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल का यह प्रयास युवाओं को राजनीति और नीति-निर्माण के क्षेत्र में सार्थक अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
गौरतलब है कि रालोद की तरफ से युवाओं के लिए इस तरह का अनूठा प्रोग्राम पीछे वर्ष शुरू किया गया था। जिसमे देश भर से 800 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें स्क्रीनिंग के दौरान 3 उम्मीदवारों का चयन किया गया था। पर, इस बार 10 उम्मीदवार चयनित किये जायेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

खुशहाली की राहें

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना