यूपी कैबिनेट में आज 20 प्रस्तावों पर लगी मुहर, अयोध्या में बनेगा विश्वस्तरीय मंदिर संग्रहालय
लखनऊ, 2 दिसंबर ( वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में कैबिनेट की बैठक हुई जिसमे 20 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। पर्यटन विभाग अयोध्या में विश्व स्तरीय मंदिर संग्रहालय तैयार करेगा।
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि अयोध्या में विश्व स्तरीय मंदिर संग्रहालय बनाने का प्रस्ताव भी कैबिनेट के सामने रखा गया। उत्तर प्रदेश सरकार की आगामी कैबिनेट बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े 21 प्रस्तावों पर चर्चा हुई जिसमे 20 को मंजूरी दी गई।
श्री खन्ना ने बताया कि अयोध्या में टाटा एंड संस को 25 एकड़ जमीन दी गई थी लेकिन उनको और जमीन की आवश्यकता थी की 52.102 एकड़ नजूल भूमि को एग्रीमेंट के तहत दिया जाएगा। इसका उद्देश्य भारत की स्थापत्य कला को बढ़ावा दिया जाएगा।
.jpg)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें