राममंदिर प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह 31 दिसंबर को, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे शिरकत
अयोध्या 03 दिसम्बर (वार्ता) राममंदिर ध्वजारोहण समारोह सकुशल आयोजित करने के बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ को मनाने की तैयारियों में जुट गया है। इस बार राममंदिर प्रतिष्ठा द्वादशी 31 दिसम्बर को पड़ रही है।
राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन 2024 को पौष मास की शुक्ल पक्ष द्वादशी 22 जनवरी को समारोह पूर्वक मनाया गया था। इसकी प्रथम वर्षगांठ इसी वर्ष 2025 में 11 जनवरी को उत्सव पूर्वक आयोजित हुआ था पुनः इसी वर्ष वर्ष के अंतिम दिन राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी की द्वितीय वर्षगांठ है।राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने इस बार देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को आमंत्रण पत्र भेजा जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। राममंदिर निर्माण के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहली बार राममंदिर के किसी समारोह में भाग लेगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपतराय ने कल इस आयोजन की व्यवस्था से जुड़े लोगों के साथ बैठक भी की। जिसमें इस आयोजन की तिथि और आयोजन की व्यवस्था पर चर्चा भी हुई।
.jpg)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें