योगी और धर्मेंद्र प्रधान ने किया ‘काशी तमिल संगमम् 4.0’ का शुभारंभ

वाराणसी, 2 दिसंबर (वार्ता) धार्मिक नगरी काशी में 2 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित होने वाले ‘काशी तमिल संगमम् 4.0’ का शुभारंभ सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आद16ित्यनाथ और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नमो घाट पर किया।

इस अवसर पर तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा कल्याण एवं खेल राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन, पुडुचेरी की उपराज्यपाल के. कैलाशनाथन, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सहित कई केंद्रीय मंत्री, सांसद और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित सभी अतिथियों ने नमो घाट पर लगाई गई प्रदर्शनियों और स्टालों का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री कई स्टालों पर रुके और वहां प्रदर्शित उत्पादों एवं जानकारी के बारेे में विस्तार से पूछताछ की।
कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्मृति चिह्न भेंट कर उनका स्वागत किया। साथ ही, तमिलनाडु के प्राचीन व्याकरण ग्रंथ ‘तोल्काप्पियम’ का लोकार्पण भी किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

खुशहाली की राहें

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना