दंडी बाड़ा को 90 बीघे जमीन आवंटित
प्रयागराज, (दिनेश तिवारी ) दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक माघ मेला क्षेत्र में 90 बीघे जमीन का आवंटन बुधवार को दंडी बाड़े को किया गया।
मेलाधिकारी ऋषिराज ने बताया कि माघ मेला में दंडी बाड़े को 90 बीघे के करीब भूखंड का आवंटन किया गया है। पांच और छह दिसंबर को आचार्य बाड़ा और सात से नौ दिसंबर को खाक चौक को भूमि आवंटन का कार्य संपादित होगा।
मठ मछली बंदर काशी आश्रम के संत महेंद्र स्वरूप और प्रबंधक योगेंद्र स्वरूप ने बताया कि भूखंडों का आवंटन ठीक तरह से हो गया है। कल्पवासी यहां रह कर स्नान और दान आदि करेंगे।
उन्होंने बताया कि इसमें करीब 161 भूखंड अलग-अलग साधु-संतों और आश्रम को आवंटित किया गया है। इस क्षेत्र में करीब पांच हजार कल्पवासी निवास करेंगे। मेला प्रशासन जल्द ही टेंट आदि के इंतजाम करने की प्रक्रिया शुरू करेगा। मेले के दौरान दंडी बाड़ा की ओर से भंडारे का आयोजन भी होगा।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें