मोबाइल में जो सिम होगा उसी नंबर से चलेगा व्हाट्सएप

नयी दिल्ली, 01 दिसंबर (वार्ता) एक बार मोबाइल में नंबर वेरीफाई करने का बाद सिम निकाल देने पर भी उस पर आराम से उसी नंबर का व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे ऐप चलते हैं। अब सरकार ने इस पर रोक लगाने के लिए ऐप कंपनियों को 90 दिन का समय दिया है।

दूरसंचार विभाग ने व्हाट्सएप, टेलीग्राम, स्नैपचैट, अरत्तई, शेयरचैट, जोश, जियोचैट और सिग्नल मैसेजिंग ऐप को निर्देश दिया है कि वे 90 दिन के भीतर निर्देशों का पूर्ण पालन सुनिश्चित करें और 120 दिन के अंदर इसकी रिपोर्ट सौंपे।
विभाग द्वारा गत 28 नवंबर को जारी निर्देश का उद्देश्य साइबर अपराधों को रोकना है जिसमें अपराधी भारतीय सिम से डिवाइस पर ऐप इंस्टाल कर विदेश से उसी डिवाइस का दुरुपयोग कर अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देते हैं।
निर्देशों में यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि संबंधित ऐप डिवाइस के बदले सिम से लिंक हो, ताकि सिम निकालते ही ऐप भी निष्क्रिय हो जाये। इसके अलावा वेब और डेस्कटॉप सेशन के लिए हर छह घंटे में खुद-ब-खुद लॉगआउट करना अनिवार्य किया गया है।
संचार मंत्रालय ने बताया कि साल 2024 में कुल 22,800 करोड़ रुपये की साइबर-धोखाधड़ी की गयी। सिम के साथ ऐप के लिंक होने से अपराधियों का पता लगाना और उन तक पहुंचना आसान हो जायेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

खुशहाली की राहें

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना