‘‘टीका उत्सव’’ में छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण कर यूविन पर दर्ज होगा ब्यौरा
एडी हेल्थ ने उपस्थित अधिकारियों और स्वास्थ्यकर्मियों से कहा कि अभियान के दौरान प्रयास हो कि कोई भी बच्चा टीके से वंचित न रहे। समुदाय में सभी टीकों के महत्व के बारे में जानकारी दी जाए। लोगों को नियमित टीकाकरण से रोकी जा सकने वाली सभी बारह बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाए। एडी हेल्थ ने गर्भवती की गोदभराई की और बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया। साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों के साथ विस्तृत संवाद किया।
सीएमओ डॉ राजेश झा ने बताया कि दिसम्बर माह में चलने वाले टीका उत्सव के दौरान नियमित टीकाकरण सत्रों पर ही टीके लगाए जाएंगे। यूविन पर जिन बच्चों का टीकाकरण ड्यू दिखा रहा है उनका लिस्ट तैयार कर लाभार्थियों को सत्र पर बुलाया जाएगा और उनका टीकाकरण किया जाएगा। प्रयास होगा कि दिसम्बर माह के अंत तक सभी लाभार्थियों का टीकाकरण कर यूविन पर ड्यू लिस्ट को जीरो कर दिया जाए। इस कार्य में डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ और जेएसआई आदि संस्थाएं मदद कर रही हैं।
इस अवसर पर जेडी हेल्थ डॉ बीएम राव, एसीएमओ आरसीएच डॉ एके चौधरी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ नंद लाल कुशवाहा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ बीके चौधरी, डीडीएचईआईओ सुनीता पटेल, एचईओ मनोज कुमार, स्वास्थ्यकर्मी ज्ञान प्रकाश आदि प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।
आयुष्मान भारत अभियान और टीका उत्सव को लेकर सीएचओ के वर्चुअल अभिमुखीकरण के दौरान सीएमओ डॉ झा ने अपने कार्यालय से कई अहम निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश होनी चाहिए कि सत्तर वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग का कोई भी बुजुर्ग आयुष्मान कार्ड से वंचित न रह जाए। इसके लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जाए। उन्होंने टीका उत्सव को सफल बनाने के लिए सभी सीएचओ को लीड लेने के लिए कहा। इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ डॉ अनिल कुमार सिंह, आयुष्मान भारत योजना की टीम और डीसीपीएम रिपुंजय पांडेय भी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें