एडीजी अग्निशमन पद्मजा चौहान ने जवानों से सुविधा- असुविधा की जानकारी ली

प्रयागराज, (दिनेश तिवारी ) दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम माघ मेला में तैनात अग्निशमन  जवानों से किसी भी प्रकार की असुविधा की जानकारी एडीजी अग्निशमन पद्मजा चौहान ने  बुधवार को ली।

     एडीजी अग्निशमन पद्मजा चौहान माघ मेला 2026 की तैयारी का जायजा लेने प्रयागराज पहुंची। इस दौरान मेला क्षेत्र का उन्होंने भ्रमण किया एवं सभी 20 अग्निशमन वॉच टावर सहित तीन अग्निशमन थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जवानों से बातचीत की एवं उनका हाल.चाल पूछ तथा माघ मेला प्रवास के दौरान किसी प्रकार की कोई सुविधा या असुविधा हो रही है इस विषय पर भी जानकारी प्राप्त की।

         अपने प्रवास के दौरान उन्होंने जवानों के साथ बातचीत की और उनको आगामी माघ मेला ड्यूटी को सफल संपन्न करने हेतु अभी ड्युटियों को समय बद्ध तरीके से करने के लिए प्रोत्साहित किया।

         मुख्य अग्निशमन अधिकारी माघ मेला अनिमेष सिंह ने बताया कि एडीजी अग्निशमन द्वारा जवानों का हौसला अफजाई किया गया तथा आगामी ड्यूटी के लिए तत्पर रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने जवानों को सॉफ्टवेयर से जिताया की माघ मेला 2026 या एक मिला नहीं है बल्कि अग्निशमन विभाग के लिए एक चुनौती है और इस चुनौती में अग्निशमन विभाग को किसी भी तरीके से कोई कोताही ही नहीं बरतनी है। पिछले माघ मेला एवं वाहन कुंभ के दौरान हुई दुर्घटनाओं से सबक लेते हुए अग्निशमन विभाग पूरी तरीके से तत्पर है और इस बार जीरो टॉलरेंस की नीति के आधार पर यह माघ मेला संपन्न कराया जाए। 

       उन्होंने यह भी बताया कि एडीजी अग्निशमन से कहा कि मेले में किसी भी प्रकार की कोई कोताही  बर्दाश्त नहीं होगी तथा अच्छा काम करने वाले सभी जवानों को प्रोत्साहित एवं पुरस्कृत भी किया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

खुशहाली की राहें

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना