एचआईवी मरीजों के पास भेदभाव के विरुद्ध हैं विधिक अधिकार, होना चाहिए समानता का व्यवहार

गोरखपुर। विश्व एड्स दिवस पर जिले में स्वास्थ्य विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रेडक्रॉस और अन्य संगठनों ने साथ मिल कर सोमवार को विविध गतिविधियों का आयोजन किया। इस दौरान प्रभात फेरी, विभिन्न प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिताओं और एचआईवी-एड्स सम्बन्धी कार्यशाला व संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और अपर जिला जज पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि एचआईवी संक्रमित मरीजों के पास भेदभाव के विरुद्ध ढेर सारे विधिक अधिकार भी हैं। इन मरीजों को समानता का हक है।
अपर जिला जज ने कहा कि एचआईवी संक्रमित मरीजों को समाज में सम्मान के साथ जीने का हक है। उन्हें शिक्षा और रोजगार का उतना ही अधिकार है, जितना एक सामान्य व्यक्ति को। अगर किसी मरीज के साथ भेदभाव होता है तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से सहयोग भी प्राप्त कर सकता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि और जिला विकास अधिकारी राज मणि वर्मा ने कहा कि समाज के सभी वर्गों में एचआईवी एड्स के प्रति जनजागरूकता का वातावरण तैयार करने की आवश्यकता है। इससे लोगों में इस बीमारी के प्रति मिथक एवं भ्रांतियां दूर होंगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा ने कहा कि एचआईवी का संक्रमण छूआछूत का संक्रमण नहीं है। इसलिए मरीज के साथ भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए। यह असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित खून, संक्रमित इंजेक्शन के इस्तेमाल आदि से फैलता है। एचआईवी संक्रमित मरीज भी उपचार के जरिये सामान्य जीवन जी सकता है। हमे एक ऐसा वातावरण तैयार करना है जहां सभी लोग इस बीमारी के प्रति सजग हों।
इस अवसर पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ नंदलाल कुशवाहा, सहयोगी डॉ विराट स्वरूप श्रीवास्तव, डॉ नवीन, डॉ सौरभ कुमार श्रीवास्तव, रेडक्रॉस के पदाधिकारी अजय सिंह, शिवेंद्र सिंह, दिशा कलस्टर गोरखपुर से नीतीश राय, सम्पूर्ण सुरक्षा स्ट्रैटिजी से प्रिया यादव सहित सभी संगठनों के प्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान पोस्टर प्रतियोगिता और क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। आयोजन में सम्पूर्ण सुरक्षा रणनीति पर विशेष जोर दिया गया।

यह हुए पुरस्कृत

पोस्टर प्रतियोगिता में मृत्युंजय, दर्श नारायण उपाध्याय, अनुष्का, सायरा खातून, इंटरमीडिएट क्विज प्रतियोगिता में अयान, जान्हवी, आयुष, ग्रेजुएशन क्विज प्रतियोगिता शिवांशी, अनुष्का और मुन्ना को पुरस्कृत किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

खुशहाली की राहें

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना