छह दिसंबर को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर ताकत दिखाएगी बसपा
लखनऊ 03 दिसम्बर (वार्ता) आगामी 6 दिसम्बर को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अपनी ताकत का प्रदर्शन करेगी। हालांकि पुण्यतिथि के मौके पर इस बार सार्वजनिक तौर पर कार्यक्रम में बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती शामिल नही होंगी। पर, उन्होंने कहा है कि ‘डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल’ तथा गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) स्थित ‘राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल’ में भारी संख्या में पहुँचकर बाबा साहेब को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।
बुधवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि उनके नेतृत्व में बनी उत्तर प्रदेश की बीएसपी सरकार ने हमेशा बहुजन समाज के महापुरुषों, संतों, गुरुओं और समाज सुधारकों को पूर्ण आदर-मान दिया है और उनकी स्मृति में अनेक भव्य स्मारकों, पार्कों व योजनाओं को धरातल पर उतारा गया।उन्होंने विशेष रूप से महात्मा ज्योतिबा फुले, राजा छत्रपति शाहूजी महाराज, श्री नारायण गुरु, परमपूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर तथा मान्यवर श्री कांशीराम सहित अन्य महान विभूतियों का उल्लेख किया और कहा कि समाज सुधार के उनके योगदान को सदैव बीएसपी ने सम्मानित किया है।
मायावती ने कहा कि उनकी सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर सरकारी प्रबंधन के कारण जिन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, उसे देखते हुए अब वे अनेक कार्यक्रमों में स्वयं उपस्थित नहीं होंगी, ताकि आम लोगों को असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि पार्टी जनहित के इन कार्यक्रमों को आगे भी जारी रखेगी और उनके अनुयायी महापुरुषों की जयंती व पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते रहेंगे।
मायावती ने कहा कि आगामी 6 दिसंबर, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर, उनके निर्देशानुसार पार्टी के लोग एवं समर्थक लखनऊ के भव्य ‘डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल’ तथा गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) स्थित ‘राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल’ में भारी संख्या में पहुँचकर बाबा साहेब को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।
उन्होंने पश्चिमी यूपी, दिल्ली और उत्तराखंड के लोगों से खास अपील करते हुए कहा कि वे परिवार सहित बड़ी संख्या में पहुँचें और बाबा साहेब के जीवन-संघर्ष से प्रेरणा लेकर उनके बताए रास्ते पर आगे बढ़ने का संकल्प लें। बीएसपी प्रमुख ने कहा कि पार्टी राष्ट्रहित, समाजहित और खासकर बहुजन समाज के स्वाभिमान के लिए संघर्ष जारी रखेगी और सत्ता की मास्टर चाबी हासिल करने के लक्ष्य की ओर दृढ़ता से आगे बढ़ती रहेगी।
.png)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें