उत्तर प्रदेश के लक्ज़री हॉस्पिटैलिटी और ग्रीन प्रोजेक्ट्स में रुचि दिखा रहे हैं सिंगापुर के निवेशक
लखनऊ, 02 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में विदेशी निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से चल रही अंतरराष्ट्रीय पहल के अंतर्गत, इन्वेस्ट यूपी के सिंगापुर डेस्क ने सोमवार को पर्यटन, हॉस्पिटैलिटी और संबद्ध क्षेत्रों में निवेश संभावनाओं को लेकर निवेशकों के साथ कई महत्वपूर्ण उच्च-स्तरीय बैठकें कीं।
आधिकारिक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी साझा करते हुये कहा कि इस रणनीति के अनुरूप, इन्वेस्ट यूपी के सिंगापुर डेस्क का नेतृत्त्व करते हुए इन्वेस्ट यूपी के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी शशांक चौधरी ने सिंगापुर में ग्रीनफील्ड वेंचर्स के मुख्य संचालन अधिकारी अमृतांशु रॉय के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक की। बैठक के दौरान, इन्वेस्ट यूपी टीम ने अयोध्या, वाराणसी, मथुरा सहित उत्तर प्रदेश के अन्य उच्च-संभावना वाले पर्यटन क्षेत्रों में स्थित पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी परियोजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया। साथ ही राज्य की सक्षम नीतिगत रूपरेखा, इन्वेस्टर-फ्रेंडली प्रोत्साहन और वैश्विक निवेशकों के लिए उपलब्ध सुगम सुविधा तंत्र पर भी प्रकाश डाला गया।श्री रॉय ने उत्तर प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों के आस-पास हाई-एंड लग्ज़री होटल परियोजनाओं और प्रीमियम रियल एस्टेट विकास में गहरी रुचि व्यक्त की। उन्होंने वेस्ट-टू-एनर्जी और सतत शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में भी विशेष रुचि दिखाई, जो उत्तर प्रदेश के स्वच्छ, हरित और लचीले विकास के दृष्टिकोण के अनुरूप है। चर्चा के दौरान ग्रीनफील्ड निवेश, संयुक्त उपक्रमों और स्थानीय संस्थाओं के साथ दीर्घकालिक साझेदारियों सहित कई सहयोगी मॉडलों पर विचार-विमर्श हुआ।
उत्तर प्रदेश तेजी से एक प्रमुख पर्यटन और आध्यात्मिक गंतव्य के रूप में उभर रहा है। अयोध्या, वाराणसी, मथुरा और अन्य महत्वपूर्ण केंद्रों पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है। इस बढ़ते प्रवाह को सहारा देने के लिए राज्य सरकार लक्ज़री होटलों, रिसॉर्ट्स, मिश्रित-उपयोग वाणिज्यिक परिसरों और शहरी नवजीवन परियोजनाओं सहित विश्व-स्तरीय हॉस्पिटैलिटी इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। इन पहलों का उद्देश्य आगंतुक अनुभव को बेहतर बनाना, बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित करना तथा राज्य के 1 ट्रिलियन-डॉलर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को समर्थन देना है।
बैठक में, निवेशकों को डोर-स्टेप सहायता प्रदान करने और इन्वेस्ट यूपी की क्षेत्र-विशिष्ट निवेश प्रोत्साहन पर केंद्रित प्रतिबद्धता को पुनः सुदृढ़ किया। सिंगापुर डेस्क आगे भी सिंगापुर के संस्थागत निवेशकों, फैमिली ऑफिसेस और रणनीतिक कॉर्पोरेट समूहों के साथ जुड़ाव को और गहरा करेगा, ताकि उत्तर प्रदेश के पर्यटन, हॉस्पिटैलिटी, रियल एस्टेट और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा दिया जा सके।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें