प्रयागवाल सभा एवं तीर्थ पुरोहित समाज ने मेला प्रशासन पर लगाया उपेक्षा का आरोप, अपर मेलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन
प्रयागवाल सभा एवं तीर्थ पुरोहित समाज के अध्यक्ष प्रदीप पांडे ने मेला प्रशासन पर भूमि निर्धारित स्थान पर न आवंटन होने के लिए गंभीर आरोप लगते हुए अपर मेलाधिकारी दयानन्द को ज्ञापन सौंपा।
अध्य्क्ष ने कहा कि कल्पवासियों की सुविधा के लिए तीर्थ पुरोहितों को गंगा के निकट भूमि आवंटित की जानी चाहिए। भूमि आवंटन के साथ ही सुविधा पर्ची भी जारी की जाए जिससे कल्पवासी शिविरों को समय रहते स्थापित किया जा सके। उन्होंने प्रयागवाल सभा एवं तीर्थपुरोहित समाज के साथ बैठक में भूमि सुविधाओं तीर्थ पुरोहितों के लिए निर्धारित भूमि पर आवंटन न करके संगम से दूर आवंटन की शंका जाताया हैं जो तीर्थ पुरोहितों, कल्पवासियों के साथ अन्याय होगा।
उनका कहना है कि मेला प्रशासन को तीर्थपुरोहितों के लिए अलग से भूमि आवंटन न करें बल्कि निश्चित स्थान पर ही करें और सबसे पहले तीर्थ पुरोहितों के लिए जमीन आवंटन का तिथि निर्धारित करे ताकि कल्पवासियों के शिविरों को लगाने में किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर महामंत्री अशीम भारद्वाज, विवेक तिवारी , अंकुश शर्मा , आशुतोष पालीवाल, कमल शर्मा आदि तीर्थ पुरोहित मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें