गडकरी ने विदिशा को दी 4,400 करोड़ की परियोजनाएं

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (वार्ता) सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध विदिशा जिले की प्रगति को नयी गति देते हुए वहां 4,400 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है।
श्री गडकरी ने विदिशा में सड़क संपर्क को बेहतर बनाने के लिए 181 किमी लंबाई की आठ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं एवं 3 ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्य के लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह, सांसदों-विधायकों, अधिकारीयों की मौजूदगी में लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
केंद्रीय मंत्री ने जिन योजनाओं का लोकार्पण किया है उनमें वन्यजीवों की सुरक्षित आवाजाही के लिए एनिमल अंडरपास, ध्वनि प्रदूषण कम करने के लिए इंसुलेटेड पॉलीकार्बोनेट पैनलों से बने साउंड-प्रूफ कॉरिडोर तथा चार-लेन सड़क जैसी व्यवस्थाएं तैयार की गई है, जिससे मानव-वन्यजीव संघर्ष और दुर्घटनाओं में कमी आएगी। इसके साथ ही देहगांव-बम्होरी मार्ग के निर्माण से क्षेत्रीय संपर्क सदृढ़ हुआ है। इस मार्ग से किसानों और स्थानीय लोगों को कृषि उत्पादों के तेज परिवहन तथा स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य आवश्यक सेवाओं तक बेहतर पहुंच मिलेगी और क्षेत्र के सामाजिक तथा आर्थिक विकास को बल मिलेगा।
श्री गडकरी ने जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया उनमें राष्ट्रीय राजमार्ग-146 से जुड़ी प्रमुख परियोजनाएं शामिल हैं। इन परियोजनाओं के बनने से भोपाल, विदिशा और सागर क्षेत्र के बीच तेज, सुरक्षित और निर्बाध संपर्क सुनिश्चित होगा तथा इससे व्यापार, उद्योग और निवेश को बढ़ावा मिलेगा। सागर शहर में भारी यातायात के दबाव को कम करने के लिए 4-लेन ग्रीनफील्ड वेस्टर्न बाईपास का निर्माण किया जाएगा। इससे शहर के भीतर ट्रैफिक घटेगा और लंबी दूरी के वाहनों को निर्बाध मार्ग मिलेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

खुशहाली की राहें

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना