चंदौली से छह जिलों के एकीकृत न्यायालय परिसर का शुभारंभ
चंदौली, 17 जनवरी (वार्ता) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरुण भंसाली तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रदेश के छह जिलों चंदौली, महोबा, अमेठी, शामली, हाथरस एवं औरैया के एकीकृत न्यायालय परिसर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीश भी उपस्थित रहे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “चंदौली जिले में मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) एवं भारतीय न्यायपालिका से जुड़े सभी माननीय न्यायमूर्तियों का हार्दिक स्वागत है। आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है। यहां न्यायपालिका के एक नए अध्याय की शुरुआत हो रही है। मुझे याद है कि एक यात्रा के दौरान माननीय मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत जी ने उल्लेख किया था कि न्याय प्रत्येक नागरिक तक सहज रूप से उपलब्ध होना चाहिए। इसके लिए एक एकीकृत मॉडल तैयार किया जाना आवश्यक है, ताकि सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हों।”
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2014 में सत्ता में आने के बाद देशवासियों के लिए अनेक सुधार हुए हैं। प्रयागराज के उस कार्यक्रम में जब मुख्य न्यायाधीश ने एकीकृत कोर्ट कॉम्प्लेक्स की आवश्यकता बताई, तो हमने उत्तर प्रदेश में तुरंत कार्य शुरू किया। मैं इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने इस दिशा में सकारात्मक सहयोग दिया। उत्तर प्रदेश सरकार ने उन दस जनपदों में जहां स्वतंत्र जिला न्यायालय नहीं बन पाए थे, वहां निर्माण की शुरुआत कर दी है।”
चंदौली में कलेक्ट्रेट परिसर के निकट 200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से जिला न्यायालय भवन का निर्माण कराया जाएगा। यह नौ मंजिला अत्याधुनिक इमारत होगी, जिसमें 37 न्यायालय कक्ष, अधिवक्ताओं के लिए चैंबर, सभागार, पार्क, फूड कोर्ट तथा पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था होगी। पूरे प्रोजेक्ट की कुल लागत 1635 करोड़ रुपये है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें