प्रयागराज माघ मेले में दमकल विभाग ने मॉक ड्रिल के जरिये श्रद्धालुओं को किया जागरुक
प्रयागराज 17 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में प्रयागराज माघ मेला के दौरान आग लगने की घटनाओं को ध्यान में रखते हुये दमकल विभाग चौकन्ना हो गया है। अमूमन आग लगने की घटनाएं अवैध छोटे सिलेंडरों और शॉर्ट सर्किट के कारण होती है।इससे बचने के लिए फायर विभाग द्वारा आज एक विस्तृत मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया जिसमें सभी सेक्टर में खासतौर से कल्पवासी सेक्टर में लगने वाले शिविरों में जाकर अवैध रूप से चल रहे पांच किलो वाले सिलेंडर, बिजली के तारों की चेकिंग के साथ-साथ वीडियो के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।
इस मौके पर जानकारी देते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी माघ मेला एवं नोडल अधिकारी माघ मेला अनिमेष कुमार सिंह ने बताया कि माघ मेला क्षेत्र में विगत तीन दिनों में चार जगह पर आग लगने की घटना हुई। सभी घटनाओं के दौरान एक व्यक्ति के झुलस जाने के कारण मृत्यु हो गई। इसके बाद एक बार फिर से फायर विभाग द्वारा मुख्य रूप से कल्पवास क्षेत्र में निवास करने वाले कल्पवासियों एवं साधु संतों के शिवरों में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें छोटे अवैध सिलेंडरों के साथ-साथ बिजली के तारों की चेकिंग की गई ताकि शॉर्ट सर्किट की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।इस दौरान कई शिवरों में बिजली को बाईपास करने और आवश्यकता से अधिक लोड वाले पावर प्वाइंट मिले जिन्हें हटाया गया। इस पूरे मॉक ड्रिल के दौरान यह भी पता लगाया गया कि ऐसे वह स्थान जहां पर अभी तक किसी कारणवश चेकिंग नहीं हो पाई थी। उसके क्या कारण है और संबंधित अधिकारी चाहे वह चारों विभागों में से कोई भी हो उनके खिलाफ कार्रवाई की संतुति भी की गई है। उन्होंने आगे यह बताया कि इस दौरान सभी शिवरों में जन जागरूकता अभियान भी चलाया गया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें