स्वास्थ्य जांच के साथ पीसीपीएनडीटी एक्ट के बारे में जागरूक हुईं छात्राएं

गोरखपुर। जिले के खजनी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र क्षेत्र में बालिका समृद्धि अभियान के दौरान कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं की स्वास्थ्य जांच कर शनिवार को उनका जूनियर पिंक कार्ड बनाया गया। सीएमओ डॉ राजेश झा की मौजूदगी में छात्राओं को पीसीपीएनडीटी एक्ट और कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के उपायों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें मासिक धर्म स्वच्छता के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए उनके बीच सैनेट्री पैड का भी वितरण किया गया। सीएमओ डॉ झा ने बताया कि चौबीस जनवरी तक जिले के सभी ब्लॉकों और शहरी क्षेत्र में भी बालिका समृद्धि अभियान के दौरान विविध आयोजन किए जाएंगे।
आयोजन के दौरान सीएमओ डॉ झा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग सुनिश्चित कर रहा है कि किसी भी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लिंग की जांच न की जाए। ऐसा करने वाले सेंटर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है और इसके लिए सूचना देने पर पुरस्कार का भी प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि समृद्धि अभियान के दौरान सभी ब्लॉक के कस्तूरबा विद्यालयों में स्वास्थ्य जांच के शिविर लगा कर पिंक कार्ड जूनियर बनाए जा रहे हैं। कोशिश हो रही है कि अधिक से अधिक छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। इस कार्ड के जरिए वर्ष में कम से कम एक बार छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच सुनिश्चित की जाएगी।

सीएमओ ने बताया कि अभियान के दौरान वाद विवाद प्रतियोगिताएं, पोस्टर प्रतियोगिताएं, गोष्ठियों, कन्या जन्मोत्सव आदि कार्यक्रम अलग-अलग तिथियों में प्रस्तावित हैं। इनके जरिए कन्या सशक्तिकरण पर स्वास्थ्य विबाग का विशेष जोर है। इन कार्यक्रमों में अलग-अलग विभागों का सहयोग प्राप्त किया जाएगा। सभी के समन्वय से बालिका संवर्धन और सशक्तिकरण की विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य के साथ-साथ पोषण और स्वच्छता आदि की गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

खुशहाली की राहें

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना