बांग्लादेशी घुसपैठिया किन्नर को बाहर करेंगा सनातनी किन्नर अखाड़ा : विरूपा सरस्वती
प्रयागराज ,(दिनेश तिवारी ) बांग्लादेश से केवल आम मुस्लिम का ही भारत में अवैध घुस पैठ नहीं हुआ है बल्कि बड़ी संख्या में किन्नर मुस्लिम भी सीमा के भीतर दाखिल हो गए हैं। सनातनी किन्नर अखाड़ा ऐसे घुसपैठियों को देश से बाहर करने के लिए भी अभियान छेड़ेगा।
माघ मेले में सनातनी किन्नर अखाड़े में कलकत्ता से आई पहली ट्रांसजेंडर वकील विरूपा सरस्वती ने कहा कि सनातन को बचाने के लिए सभी हिंदुओं को एक जुट होकर बांग्लादेशी मुस्लिम और किन्नरों को देश से भगाना होगा।
सनातनी किन्नर अखाड़ा की धर्मगुरु कौशल्या नंद गिरी महाराज ने कहा कि बड़ी संख्या में महा मंडलेश्वर बनाए जाएंगे। लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की अगुवाई वाले किन्नर अखाड़े में ममता कुलकर्णी की फोटो अभी भी लगाए रहने पर सनातनी अखाड़े ने हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है।
इस मामले में मशहूर सोशल एक्टिवेट और किन्नर अखाड़े में महामंडलेश्वर रीता सिन्हा ने कहा कि अभी समाज में कई प्रकार की कुरीतियां व्याप्त है और इन कुरीतियों से लड़ना हमारा मुख्य उद्देश्य है। मैं केवल सनातन सभ्यता का विकास करना बल्कि समाज की इन कुरीतियों के खिलाफ एक जंग सनातनी किन्नर अखाड़े के बैनर तले लड़ा जाएगा । उन्होंने के कहा कि सनातन सभ्यता के विकास और उसकी अस्तित्व को वापस लाने के लिए सनातनी किन्नर समाज एक जुट होकर लड़ाई लड़ेगा।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें