एशियन फर्टिलाइजर सील होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर


चौरीचौरा।सरदारनगर विकास खंड के ग्राम पंचायत देवकहिया में स्थित एशियन फर्टिलाइजर सील होने की खुशी में गुरुवार को ग्राम वासियों ने मिठाइयां बांट अपनी खुशी जाहिर की और साथ में ग्राम पंचायत देवकहीं के प्रधान प्रतिनिधि धीरज कुमार और देवीपुर के ग्राम प्रधान लाल बचन ने फैक्ट्री सील होने की ख़ुशी में शुक्रवार को हनुमान जी का सुंदर कांड का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।ग्राम प्रधान देवीपुर के लाल बचन ने कहा की जो फैसला डीएम ने सुनाया है यह किसानों के लिए एक बहुत बड़ी जीत की फैसला  है इससे हम बहुत खुश हैं और हम अपने ग्राम वासियों को बहुत-बहुत बधाई देते हैं।ओंकार कुमार ने बताया एशियन फर्टिलाइजर सील होने पर हमको इतना खुशी हो रहा है कि पांच ग्राम सभा की महिलाओं ने एशियन फर्टिलाइजर सील कराने में जो योगदान दिया है वह सराहनीय है।तहसीलदार, एसडीएम, जिलाधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण विभाग और कृषि विभाग को बधाई दी है।पप्पू कुमार ने बताया कि।एशियन फर्टिलाइजर्स बंद होने पर हमें बहुत खुशी हो रही है क्योंकि यहां के लोग किसान इस जहरीली गैस से इतने परेशान थे कि उनकी फसलें नष्ट हो जाती थी और वह भूखों मरते थे और अब उनका जीवन और खुशहाल होगा फसलें नष्ट नहीं होंगी मैं डीएम को धन्यवाद देता हूं।विकास कुमार ने बताया कि दो तीन महीनों से लगातार महिलाओं ने अपने प्रयासों से लगातार डीएम से लेकर सीएम तक पत्र देकर जो साहस का कार्य किया है वह सराहनीय है  मुझे बहुत खुशी है की अब किसान भाई और यहां के जनता सुखी जीवन व्यतीत कर सकेंगे।एशियन फर्टिलाइजर को बंद कराने के लिए दिवकहिय और देवीपुर की महिलाओं ने सीएम से लेकर डीएम तक सभी को पत्रक दिया था।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना