तीन माह में लोहिया संस्थान ने की 100 रोबोटिक सर्जरी

लखनऊ 31 जुलाई (वार्ता) लखनऊ स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ने 3 माह में 100 रोबोटिक सर्जरी कर नया उपलब्धि हासिल किया है।

रोबोटिक सर्जरी को लेकर यूरोलॉजी विभाग के विभाग प्रमुख प्रोफेसर ईश्वर राम ध्याल का कहना है कि उनकी कोशिश है कि निजी अस्पतालों की अपेक्षा इसे और अधिक अफोर्डेबल बनाया जाए।
लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में यूरोलाॅजी एवं किडनी प्रत्यारोपण विभाग ने मात्र तीन माह में 100 ऑपरेशन पूरे कर लिए हैं। इनमें प्रोस्टेट गुर्दा एवं पेशाब की थैली के कैसंर के अलावा और भी जटिल सर्जरी विभाग के डाॅक्टरों द्वारा सम्पन्न की गई।
विभाग का लक्ष्य है कि 1 वर्ष में 500 से अधिक ऑपरेशन रोबोट से किये जाएं। यूरोलॉजी विभाग के विभाग प्रमुख प्रोफेसर ईश्वर राम ध्याल ने बताया कि संस्थान में अभी फ्री में रोबोटिक सर्जरी हो रही है। उन्होंने बताया कि रोबोटिक कम्पनी 200 मरीजों का खर्च उठा रही है। जिसमे से 100 ऑपरेशन पूरे कर लिए गए हैं।उन्होंने बताया कि जल्द ही विभाग में रोबोट से किडनी प्रत्यारोपन शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रोबोट द्वारा सर्जरी अन्य अस्पतालों से एक तिहाई शुल्क पर की जा रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

खुशहाली की राहें

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना