उप्र में 11 से 16 अगस्त तक चलेगा विधानसभा का मानसून सत्र

लखनऊ, 30 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 11 अगस्त से शुरू होगा और 16 अगस्त तक चलेगा। हालांकि सदन की कार्यवाही महज चार दिन ही चलेगी।

विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दूबे ने बताया कि, उत्तर प्रदेश विधानसभा का 11 अगस्त से 16 अगस्त तक चलेगा। सदन की कार्यवाही सोमवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को चलेगा। शनिवार को 15 अगस्त और 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की वजह से अवकाश रहेगा।
गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश विधान मंडल के मानसून सत्र की तारीखों का ऐलान पहले ही कर दिया गया था । योगी सरकार की कैबिनेट की बैठक में तारीखों को मंजूरी मिलने के बाद इसकी जानकारी दी गई थी। आगामी मानसून सत्र में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच राज्य में कानून व्यवस्था, अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग पर हुए विवाद समेत कई मुद्दों पर पक्ष एवं विपक्ष के बीच भिड़ंत देखने को मिल सकती है।
उक्त सत्र में विधान सभा तथा विधान परिषद की बैठकें दिनांक पांच मार्च के उपवेशन के पश्चात् अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गयी थीं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

खुशहाली की राहें

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना