राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद द्वारा नवागत जिलाधिकारी को गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया गया
गोरखपुर( दुर्गेश मिश्र )। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की गोरखपुर की जिला इकाई द्वारा नवागत जिला अधिकारी दीपक मीणा को उनके कार्यालय में जाकर उनसे मुलाकात किया गया तथा गुलदस्ता प्रदान कर उन्हें शुभकामनाएं दिया गया। यह जानकारी देते हुए परिषद के जिला प्रभारी दुर्गेश मिश्र ने बताया की उन्हें बधाई देते हुए उनसे जनहित के कार्यों में विशेष रुचि ले कर लोगों की समस्याओं का समय से निस्तारण कराने के लिए भी अपेक्षा की गई, क्योंकि जिले की जनता को भूमि विवादों एवं राजस्व के मामलों का समय से निस्तारण ना होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग अपनी समस्या को लेकर तहसीलों का चक्कर काट रहे है लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है। परिषद के जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा की नवागत जिलाधिकारी से आम जनता को बहुत ही आशा एवं विश्वास है कि नए जिलाधिकारी जनता की अपेक्षाओं पर पूरे खरे उतरेंगे। जिलाधिकारी से मिलने वालों में प्रमुख रूप से राकेश तिवारी, दुर्गेश मिश्र, डॉक्टर त्र्यंबक पांडे, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, राजेश राजभर, दयानंद जायसवाल ,सत्येंद्र अग्रहरि, राम प्रकाश शुक्ला, संजय अग्रवाल , प्रदीप मिश्रा, आदि पत्रकार शामिल रहे

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें